Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मां के साथ सुशांत सिंह राजपूत की अनदेखी तस्वीर हुई वायरल, बहन ने लिखा- ये मुस्कान...

मां के साथ सुशांत सिंह राजपूत की अनदेखी तस्वीर हुई वायरल, बहन ने लिखा- ये मुस्कान...

आज सुशांत की 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। उनकी बहन श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 21, 2021 11:56 IST
sushant singh rajput unseen picture with mother
Image Source : INSTAGRAM: @SHWETASINGHKIRTI मां के साथ सुशांत की अनदेखी तस्वीर 

सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सिरी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। सबसे पहले उन्होंने ऐलान किया कि वो सुशांत के एक सपने को पूरा कर रही हैं। फिर अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए कहा कि वो हमेशा उनका हिस्सा रहेगा। अब श्वेता ने सुशांत की एक और अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इस बचपन की तस्वीर में सुशांत अपनी मां की गोद में हैं। आंखों में ढेर सारा काजल लगाए सुशांत बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'ये मुस्कान किसी का भी दिल पिघला सकती है। हैप्पी सुशांत डे।'

मौत से 11 दिन पहले सुशांत ने अपनी मां के लिए लिखा था आखिरी पोस्ट, पढ़कर नम हुई थीं सभी की आंखें

इससे पहले श्वेता ने कोलाज शेयर किया था, उसमें दिवंगत अभिनेता के बचपन की तस्वीर भी है। कई फोटोज में वो अपनी भांजी पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में अपने पूरे परिवार के साथ हैं। श्वेता ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा- 'लव यू भाई। आप मेरा हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे। #SushantDay'

बहन ने पूरा किया भाई का सपना 

सुशांत की 35वीं जयंती पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक अनाउंसमेंट भी की है। वो अपने भाई के सपने को पूरा कर रही हैं। उन्होंने लिखा- 'मुझे ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भाई के सपने को पूरा करने की और एक कदम बढ़ाया है। यूसी बर्कले में सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड 3500 डॉलर देगा। एस्ट्रोफिजिक्स में रूचि रखने वाला कोई भी छात्र इस फंड के लिए अप्लाई कर सकता है। उन फरिश्तों के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने इसे संभव बनाया। हैप्पी बर्थडे छोटे भाई। मैं आशा करती हूं कि तुम जहां भी होगे, खुश होगे। लव यू।'

सुशांत सिंह राजपूत की जयंती पर इमोशनल हुए फैंस, कहा- फिर से वापस आ जाओ, हम तुम्हें जाने नहीं देंगे...

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। बांद्रा स्थित फ्लैट पर उनका शव मिला था, जिसके बाद देश की तीन बड़ी एजेंसियां उनकी मौत की जांच में जुटी हुई हैं। ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित कई लोग जेल की सजा काट चुके हैं, जबकि कई बॉलीवुड सेलेब्स से पूछताछ हो चुकी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement