Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: 'सुशांत ने कहा था घर में रहकर बोर हो गया हूं, साउथ इंडिया घूमना चाहता हूं'

Exclusive: 'सुशांत ने कहा था घर में रहकर बोर हो गया हूं, साउथ इंडिया घूमना चाहता हूं'

मीतू सिंह के स्टेटमें में लिखा है, "8 जून को सुशांत ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। मैं इसी दिन शाम को 5.30 बजे उससे मिलने गई थी। जब मैं सुशांत से मिली तो वो शांत था।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 02, 2020 19:06 IST
sushant singh rajput sister meetu singh statement
Image Source : INSTAGRAM/INDIA TV सुशांत की बहन मीतू सिंह का बयान

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में उनकी बहन मीतू सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने ही सुशांत की बॉडी बेड पर देखी थी। मीतू ने अपने बयान में बताया है कि सुशांत ने ही उन्हें मिलने के लिए घर बुलाया था। कोरोना की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण वो घर पर रहकर बोर हो गया था। उसने साउथ इंडिया घूमने की बात भी की थी। 

 
मीतू सिंह के स्टेटमें में लिखा है, "8 जून को सुशांत ने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। मैं इसी दिन शाम को 5.30 बजे उससे मिलने गई थी। जब मैं सुशांत से मिली तो वो शांत था।"

Exclusive: सुशांत की बहन प्रियंका का बड़ा बयान, '2013 में लो फील कर रहा था भाई, मनोचिकित्सक से ली थी सलाह'

बयान में आगे लिखा है- "हरे रंग का कुर्ता पंखे से लटका हुआ था। सिद्धार्थ ने चाकू से कुर्ते को काटकर अलग किया था। उसने ही पुलिस को कॉल किया था। पुलिस सुशांत को कूपर अस्पताल लेकर गई।" 

स्टेटमेंट में ये भी लिखा है कि "सुशांत ने कहा था कि कोरोना के चलते बाहर नहीं जाने के कारण बोर हो गया हूं। लॉकडाउन के बाद सुशांत ने घूमने के लिए साउथ इंडिया जाने की बात कही थी। उसने कुछ दिनों तक साथ रहने के लिए कहा था। जब तक मैं उसके साथ रही, मनपसंद खाना बनाया। उससे चैट किया। मेरी बेटी गोरेगांव में अकेले थी, इसलिए 12 जून को शाम को मैं चली गई। घर जाने के बाद सुशांत को मैसेज कर बताया, लेकिन उसने रिप्लाई नहीं किया। ना ही मुझे कॉल किया।"

सुशांत की बहन नीतू सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2019 से सुशांत लो फील कर रहे थे। हम लोग सुशांत के साथ कुछ दिन तक रहे। उसे समझाया। 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement