मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘राब्ता’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आ रही हैं। हाल ही में दोनों की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, दर्शक इसे काफी प्रभावित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सुशांत को पिछली बार भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म 'एम.एस. धोनी: द अंटोल्ड स्टोरी' में मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। इस फिल्म के लिए भी सुशांत को खूब सराहना हासिल हुई थी। हालांकि उन्हें इसके लिए किसी अवार्ड से नहीं नवाजा गया था।
- आशा पारेख का बड़ा खुलासा, पूरी जिंदगी सिर्फ इसी शख्स से किया प्यार
- सोनू निगम के अज़ान ट्वीट पर भड़के वाजिद ने शेयर किया सलमान खान का वीडियो
- इस दीवाली रजनीकांत और आमिर संग ‘गोलमाल’ करेंगे अजय देवगन
इसे लेकर हाल ही में सुशांत ने कहा कि वह पुरस्कारों के लिए काम नहीं करते। फिल्म 'एम.एस. धोनी: द अंटोल्ड स्टोरी' में अभिनेता द्वारा निभाए गए किरदार की तारीफ हुई थी। इस फिल्म के लिए कोई पुरस्कार न मिलने की बात पर उन्होंने कहा, "यदि कोई आपके काम को मान्यता देता है, तो स्वाभाविक रूप से अच्छा महसूस होता है। लेकिन, मैं किसी पुरस्कार की चाह नहीं रखता।"
सुशांत ने कहा, "मेरा काम फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के साथ ही खत्म हो जाता है। मैं बहुत स्वार्थी कलाकार हूं। मैं केवल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए अनुभव के प्रति सचेत रहता हूं। मैं बॉक्स ऑफिस नंबर की चिंता नहीं करता।" आईफा वोटिंग विकेंड 2017 के मौके पर उन्होंने कहा, "मेरा लिए फिल्म के सेट पर रहना और उसकी शूटिंग करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात है।"
फिल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन में किसी तरह की परेशानी की बात पर उन्होंने कहा, "क्यों किसी तरह की परेशानी होगी? मैं पिछले 18 सालों से काम करने के साथ खुद की तलाश कर रहा हूं। इसलिए मुझे किसी तरह की शिकायत नहीं है।" दिनेश विजन के निर्देशन में बनी सुशांत की फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलीज हो रही है।