Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत को नहीं लगता इस बात से डर

सुशांत सिंह राजपूत को नहीं लगता इस बात से डर

सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राब्ता’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को समीक्षकों के खास प्रतिक्रिया हासिल नहीं हुई है। लेकिन इसे लेकर सुशांत का कहना है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2017 11:29 IST
sushant
sushant

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राब्ता’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को समीक्षकों के खास प्रतिक्रिया हासिल नहीं हुई है। लेकिन इसे लेकर सुशांत का कहना है कि वह अपनी फिल्म के असफल होने को लेकर नहीं घबराते।

सुशांत ने कहा, "नहीं, मुझे फिल्म के असफल होने को लेकर घबराहट नहीं होती। मैंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग छोड़ने के बाद अभिनय की शुरुआत की थी। उन दिनों मैं थियेटर करता था। मैं एक कमरे में छह लड़कों के साथ रहता था।" उन्होंने कहा, "मुझे अपने हर नाटक के लिए 250 रुपये मिलते थे। मैं बैकग्राउंड डांसर था और मैं उसमें भी बेहद खुश था।" VIDEO: ये बॉलीवुड अभिनेत्री खुलेआम दे रही थी सेक्स का ऑफर, देखें फिर क्या हुआ

सुशांत ने कहा, "अपने थियेटर या टीवी के दिनों में मैं सोचता था कि मुझे इस समय कड़ी मेहनत करनी होगी और मुझे एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। मैं तब भी सफल था। जहां तक अभिनय का सवाल है, चाहे वह थियेटर हो, टीवी या फिल्म मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" दिनेश विजन के निर्देशन में बनी फिल्म 'राब्ता' में सुशांत के साथ कृति सेनन भी मुख्य किरादर निभाती हुई नजर आ रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement