Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप ने बताया- अंकिता उसकी हर फिल्म के लिए करती थी प्रार्थना

Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप ने बताया- अंकिता उसकी हर फिल्म के लिए करती थी प्रार्थना

संदीप सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए नेपोटिज्म, अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती के बारे में क्या कहा, आइए देखते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 27, 2020 0:06 IST
SANDEEP SINGH, SUSHANT SIN GH RAJPUT, ANKITA LOKHANDE
Image Source : INSTAGRAM-SANDEEP SINGH ''सुशांत की हर फिल्म की रिलीज के वक्त प्रेयर करती थीं अंकिता''

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है, लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस दौरान सुशांत के दोस्त संदीप सिंह सारा काम देख रहे हैं। सुशांत के पार्थिव शरीर को अस्पताल से लाने से लेकर उनकी बहनों को संभालने की जिम्मेदारी सुशांत के पूर्व फ्लैटमेट और बेस्ट फ्रेंड रहे संदीप ही देख रहे हैं। संदीप से इंडिया टीवी ने जब सुशांत के निधन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा - ''वो शाहरुख का बहुत बड़ा फैन था। शाहरुख के बाद वो एकलौता स्टार था जिसने टीवी के बाद फिल्म में इतना नाम कमाया। उसे ऐसा नही करना चाहिए था। वो अपने साथ बहुत लोगों को मारकर चला गया। मेरा खुद मन नहीं करता अब फिल्म में काम करने का। मुझे बहुत सारे लोग मैसेज कर रहे हैं कि यार नहीं बनानी पिक्चर नहीं करना बॉलीवुड में काम।''

संदीप ने अंकिता के बारे में बात करते हुए कहा- ''मुझे नहीं लगता अंकिता से बढ़कर मैंने किसी को देखा है सुशांत की लाइफ में, अंकिता-अंकिता है। बाकी लोग आए होंगे उसकी लाइफ में जब वो स्टार बन गया। लेकिन जब वो स्टार नहीं था तो अंकिता ने उसका हाथ पकड़ा था। अंकिता ने जो साथ दिया वो मैं और अंकिता और सुशांत ही जानते हैं। आज भी सुशांत की कोई फिल्म आती है तो अंकिता प्रेयर करती है, सुशांत के लिए कि फिल्म चले। मुझे जब न्यूज मिली तो मुझे एक टेंशन शुरू हुई अंकिता की। मुझे याद है उसी दिन रात को मैं उसके घर भागा। क्योंकि अंकिता से इमोशनल इंसान मैंने इंडस्ट्री में किसी को नहीं देखा। हम सबको उसको संभालना चाहिए।''

सुशांत सिंह राजपूत के पटना वाले घर गई थीं अंकिता लोखंडे, एक्टर के पिता ने कही ये बाद

रिया को लेकर मन में कोई खटास?

 क्या रिया चक्रवर्ती को लेकर मन में कोई खटास है, ये संदीप से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मैं जानता ही नहीं उसे, मैं मिला ही नहीं उससे कभी और ना ही मिलना चाहूंगा उससे कभी। कोई खटास नही हैं, जितना उसके नसीब में था उसने साथ दिया होगा। ''

सुशांत को 7 फिल्मों से निकाले जाने और नेपोटिज्म पर संदीप सिंह ने क्या कहा?

संदीप ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा - ''मैं कहीं पढ़ रहा था कि उसे 7-8 फिल्मों से निकाल दिया गया, तो उसने भी तो 30-40 फिल्में छोड़ी हैं।'' संदीप ने आगे कहा- ''कौन से फील्ड में नहीं है नेपोटिज्म? पॉलिटिक्स में है, मीडिया में है, कॉरपोरेट जगत में है। हर आदमी अपने चाहने वालों को ही आगे बढ़ाता है। सुशांत ने अभिषेक कपूर, एकता कपूर, साजिद नाडियावाला, करण जौहर सबके यहां काम किया है 5 साल में। उसने धोनी जैसा बायोपिक किया है।''

सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में जाने की वजह तलाश रही है पुलिस, 25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

प्रोसीजर को शक की निगाह से मत देखिए- संदीप

संदीप ने कहा- ''कोशिश सब कर रहे हैं कि सच बाहर आए। लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि प्रोसीजर को शक की निगाह से नहीं देखना चाहिए। उसे हम टाइम नहीं दे रहे हैं और अपने ही सवाल खड़े कर रहे हैं। गलत लोगों पर उंगली उठाना, मोर्चा निकालना... ये भावुकता मैं समझ सकता हूं, लेकि... उसकी पर्सनल लाइफ कैसी थी ये सुशांत से बेहतर कोई नहीं जानता। हां काश... हम उसके साथ होते इस बात का दुख है।''

देखिए इंडिया टीवी पर संदीप सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement