Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुंशात सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'छिछोरे' का लुक हुआ वायरल

सुंशात सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'छिछोरे' का लुक हुआ वायरल

सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म 'छिछोरे' का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 12, 2019 13:12 IST
Sushant singh rajput's look of chichorre
Image Source : INSTAGRAM Sushant singh rajput's look of chichorre

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत(Sushant singh Rajput) की फिल्म 'सोनचिड़िया' रिलीज हुई थी। जिसके बाद वह अब अपनी आने वाली फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। छिछोरे की शूटिंग के लिए उन्हें मुंबई के गोरेगॉव में देखा गया। जिसमें वह दो लुक में नजर आ रहे हैं। उनका एक लुक यंग नजर आ रहा है तो एक में वह बूढ़े नजर आ रहे हैं। उनकी यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

सुशांत को इस लुक में पहचानना मुश्किल हो रहा है। उनका मेकअप काफी अच्छा किया गया है। एक फोटो में वह क्लीन शेव नजर आ रहे हैं और दूसरी फोटो में हैवी बियर्ड के साथ नजर आ रहे हैं। छिछोरे को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म का पहला शेड्यूल आईआईटी बॉम्बे में शूट हो चुका है।

छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजित श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। दोनों पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी दो पीढ़ी पर आधारित है। सुशांत और श्रद्धा के साथ फिल्म में प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ नारायण, ताहिर राज भासिन अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

सुशांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सोनचिड़िया बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। मगर क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद आई है। फिल्म में सुशांत के साथ भूमि पेडनेकर नजर आई हैं। अब देखना यह है कि उनकी यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Also Read:

प्रीति जिंटा, सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की वेडिंग पार्टी की तस्वीरें

Badla Box Office Collection Day 4: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म ने 4 दिन में कमाए 27 करोड़

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement