Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिया चक्रवर्ती को डेट करने की बात पर सुशांत सिंह राजपूत ने किया ये खुलासा

रिया चक्रवर्ती को डेट करने की बात पर सुशांत सिंह राजपूत ने किया ये खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप की खबरों पर ये बात कही। दोनों साथ में लद्दाख घूमने भी गए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 07, 2019 17:24 IST
Sushant singh rajput and rhea chakraborty
Image Source : INSTAGRAM Sushant singh rajput and rhea chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस समय रिया चक्रवर्ती(Rhea chakraborty) को डेट करने की खबरों से वह सुर्खियों में बने हुए हैं। सुशांत और रिया को कई बार साथ में देखा गए हैं। दोनों रिया के बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए दोस्तो के साथ वेकेशन मनाने भी गए थे। मगर इनडायरेक्टली सुशांत ने रिया को डेट करने की खबर को कंफर्म कर दिया है।

एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा- लोगों को इस बारे में तब तक बात नहीं करनी चाहिए जब तक वह पूरी तरह श्योर ना हो। साथ ही उन्होंने कहा- इस बारे में खुलासा करने के लिए उन्हें दूसरे इंसान की सलाह भी लेनी चाहिए।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने कहा- इस समय इस बारे में कहना सही नहीं है। शुरूआती स्टेज में इंसान को इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए अगर वह श्योर नहीं है तो। अगर आप इस बारे में मुझसे पूछेंगे तो मैं इस बारे में बात कर सकता हूं। लेकिन अगर मैं किसी को डेट कर रहा हूं तो मुझे उनसे पूछना पड़ेगा कि इस बारे में सबको बता सकता हूं कि नहीं। 

सुशांत सिंह राजपूत के इससे पहले सारा खान और कृति सेनन को डेट करने की खबरें आ चुकी हैं। मगर इनमें से किसी के बारे में उन्होंने पुष्टि नहीं की थी। सुशांत ने अंकिता लोखंडे के साथ अपने रिलेशनशिपर को ऑफिशियल किया था। मगर 2017 में दोनों अलग हो गए।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुशांत नितेश तिवारी की 'छिछोरे' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं रिया चक्रवर्ती 'चेहरे' फिल्म में नजर आने वाली हैं।

Also Read:

नाना के अंतिम संस्कार में फूट फूट कर रो पड़ीं ऋतिक रोशन की बहन सुनैना

माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन सहित इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement