Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पटना के पैतृक घर में बनेगा सुशांत सिंह राजपूत का स्मारक, परिवार जारी रखेगा इंस्टाग्राम अकाउंट

पटना के पैतृक घर में बनेगा सुशांत सिंह राजपूत का स्मारक, परिवार जारी रखेगा इंस्टाग्राम अकाउंट

सुशांत के परिवार की तरफ से एक इमोशनल लेटर जारी किया गया है और बताया गया है कि उनकी यादों को संजोने के लिए सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 27, 2020 12:52 IST
सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना करेगा परिवार
Image Source : INSTAGRAM: @SUSHANTSINGHRAJPUT सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना करेगा परिवार

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन से सभी हैरान और दुखी हैं। सुशांत के परिवार की तरफ से एक इमोशनल लेटर जारी किया गया है और बताया गया है कि उनकी यादों को संजोने के लिए सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की जाएगी। साथ ही जहां जिस घर में उनका बचपन बीता, वहां उनका स्मारक बनेगा। इसके साथ ही उनका परिवार फैंस के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को 'लिगेसी अकाउंट' के रूप में चलाए रखना चाहता है। 

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से जारी लेटर में लिखा है, 'आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और हमारे लिए हमारा इकलौता और दुलारा गुलशन। खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग। हर चीज को लेकर जिज्ञासु। हर बात को लेकर उत्सुक। बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था। मुस्कुराते तो पोर-पोर खिल उठता था। परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के लिए प्रेरणा-पुंज थे। एक दूरबीन हमेशा साथ रखते थे- शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था। हमें ये मानने में अरसों लगेंगे कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी। विज्ञान की बातें हमें समझाने में उनकी ललक हमें फिर कभी देखने को नहीं मिलेगी। वे परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्तता छोड़ गए हैं। इस शून्य से हम स्तब्ध हैं।'

सुशांत के फैमिली फ्रेंड ने संदीप सिंह पर लगाए आरोप, कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की मांग

सुशांत सिंह के घरवालों की तरफ से जारी हुआ लेटर

Image Source : MEDIA RELEASE
सुशांत सिंह के घरवालों की तरफ से जारी हुआ लेटर

लेटर में आगे लिखा है, 'वे अपने प्रशंसकों से बेहद प्यार करते थे। आप सबने हमारे गुलशन पर जो असीम प्रेम बरसाया, उसके लिए हम हृदय से कृतज्ञ हैं। अब जब वे हमारे साथ नहीं हैं, उनकी स्मृति को संजोने के लिए हमने 'सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन' की स्थापना की है। उद्देश्य सुशांत के पंसदीदा क्षेत्र जैसे कि सिनेमा, विज्ञान और खेल में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और प्रोत्साहन देना है।'

Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप ने बताया- अंकिता, सुशांत की हर फिल्म के लिए करती थीं प्रार्थना

इसमें बताया गया है कि सुशांत के पटना स्थित आवास को स्मारक में तब्दील किया जाएगा। लिखा है, 'उनका बचपन पटना के राजीव नगर में बीता था। उनके आवास को हम उनका स्मारक बनाने जा रहे हैं। वहां उनके हजारों किताबों, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेटर, गिटार, फर्नीचर एवं अन्य अन्य चीजों को प्रदर्शित करने का विचार है। हमारी हार्दिक इच्छा है कि उनके प्रशंसक उनसे जुड़े रहें। सुशांत के इंस्टाग्राम पोस्ट को करोड़ों प्रशंसक फॉलो करते हैं। हम इसे 'लिगेसी अकाउंट' की तरह चलाए रखना चाहते हैं, जिससे कि सुशांत के दिल का रिश्ता उनके प्रशंसकों के साथ हमेशा बना रहे।'

गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी खुदकुशी के मामले में पुलिस जांच कर रही है। अब तक कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement