Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत की 'किज़ी और मैनी' का नाम हुआ 'दिल बेचारा', सैफ अली खान कैमियो करते आएंगे नज़र

सुशांत सिंह राजपूत की 'किज़ी और मैनी' का नाम हुआ 'दिल बेचारा', सैफ अली खान कैमियो करते आएंगे नज़र

हॉलीवुड फिल्म The Fault In Our Stars का ऑफिशियल हिंदी रीमेक 'किज़ी और मैनी' का नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 08, 2019 16:07 IST
Kizie Aur Manny renamed as Dil Bechara
Image Source : INSTAGRAM Kizie Aur Manny renamed as Dil Bechara

हॉलीवुड फिल्म The Fault In Our Stars का ऑफिशियल हिंदी रीमेक 'किज़ी और मैनी' का नाम बदलकर 'दिल बेचारा' कर दिया गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी लीड रोल में हैं। यह संजना की पहली फिल्म है। फिल्म में सैफ अली खान कैमियो करते नज़र आएंगे। इसे मुकेश छाबड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं।

सुशांत, संजना, मुकेश ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का नाम बदल गया है।

फिल्म में सैफ लेखक Peter Van Houten के रोल में दिखेंगे, जिसे ऑरिजनल फिल्म में Willem Dafoe ने प्ले किया था। मुंबई मिरर से बात करते हुए मुकेश ने कहा- ''हमने करीब एक हफ्ते पेरिस में शूटिंग की, लेकिन सैफ वहां कुछ ही दिनों के लिए थे। वो टीम के साथ अच्छे से घुल-मिल गए।''

फॉक्स स्टार स्टूडियोज की क्रिएटिव ऑफिसर रुचा पाठक से जब फिल्म के टाइटल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''एआर रहमान फिल्म का म्यूजिक कंपोज कर रहे हैं। उन्होंने अमिताभ भट्टाचार्या के लिखे हुए गाने को हमारे सामने पेश किया तो हमें फिल्म का नया टाइटल मिल गया।''

Also Read:

सपना चौधरी का ओले खाते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

विधु विनोद चोपड़ा 'एक लड़की..' गाने को रीक्रिएट नहीं करना चाहते थे: रोचक कोहली

Birthday Special: जगजीत सिंह की गजलें जिन्होंने सभी का दिल जीत लिया

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement