मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब उन्होंने इस फिल्म में निभाए जाने वाले अपने किरदार की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। सुशांत ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें 'अपोलो-11' और 'चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम' शीर्षक के जर्नल्स नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़े:-
- सलमान खान की फिल्म में दिखेगा यूलिया वेंतूर का टैलेंट
- करीना के बड़े फैन हैं ‘रंगून’ के निर्देशक, जताई ये इच्छा
- नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी ने तोड़ी सगाई, जल्द होने वाली थी शादी
'अपोलो-11' वह अंतरिक्षयान था, जो पहले दो इंसानों को लेकर चांद पर गया था। वे अमेरिकी नागरिक थे। सुशांत ने इस ट्विटर पर लिखा है, "मैं हमेशा इस बात पर आश्चर्यचकित होता था कि नील आर्म्सट्रांग, बज एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स को चांद पर 9 दिनों तक कैसा महसूस हुआ होगा। अब मुझे पता चला..।"
सुशांत को पिछली बार भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम. एस. धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आए थे। उनकी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया गया था। अब पूरन सिंह चौहान के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' में एक अंतरिक्षयात्री की भूमिका में देखा जाएगा।
इस फिल्म के बारे में अन्य जानकारियां अभी शेयर नहीं की गई हैं। इस फिल्म के अलावा सुशांत लंबे वक्त से आगामी फिल्म ‘राब्ता’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे।