Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह झूठे आरोप लगाने वालों पर करेंगे मानहानि का दावा

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह झूठे आरोप लगाने वालों पर करेंगे मानहानि का दावा

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह ने कहा है कि वह झूठे आरोप लगाने वालो ंपर मानहानि का दावा करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 02, 2020 11:27 IST
sushant singh rajput friend sandip ssingh
Image Source : INSTAGRAM/OFFICIALSANDIPSSINGH सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनके दोस्त संदीप सिंह

सुशांत सिंह राजपूत केस में बार बार प्रोड्यूसर संदीप सिंह का नाम आ रहा है। संदीप कहते हैं कि वह सुशांत बहुत अच्छे दोस्त थें और वह 14 जून को सुशांत के निधन के दिन मीतू सिंह के साथ मौजूद थे। संदीप के साइन के बाद ही सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया गया था। बाद में संदीप पर सुशांत के मर्डर के आरोप में बाकि लोगों के साथ उनका भी नाम आया। हालांकि, उनके वकील ने सभी दावों का खंडन किया है और कहा है कि संदीप उन पर झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगें।

संदीप के वकील दीपक साहू ने ट्विटर पर ये जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया-संदीप सिंह  उन लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करें जो अफवाह फैला रहे हैं और सभी झूठे आरोपों के पीछे हैं।

कुछ समय पहले यह दावा किया गया था कि संदीप सुशांत के निधन के कुछ दिनों बाद तक शव को हॉस्पिटल ले जाने वाली एंबुलेस के ड्राइवर के संपर्क में थे। ड्राइवर को कॉल करने पर संदीप सिंह के वकील ने बताया कॉल पेमेंट को लेकर किया गया था।  दीपक साहू ने ट्वीट किया- "जब यह स्पष्ट है कि संदीप सिंह प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं में मीतू सिंह (सुशांत की बड़ी बहन) की मदद कर रहा था, तो यह जानने के लिए उसका कोई रॉकेट साइंस नहीं था कि एम्बुलेंस ड्राइवर क्यों उन्हें पोन कर रहा था। पुलिस द्वारा एम्बुलेंस ड्राइवर को उसका नंबर दिया गया था।

उन्होंने आगे लिखा- मैं 14 जून को उनका फोन हैंडिल कर रहा था। ड्राइवर ने पेमेंट के लिए शाम को कई बार फोन किया। 16 तारीख को ड्राइवर ने फिर से फोन किया, जिसे 22 जून को क्लियर किया गया।

संदीप खुद को सुशांत को खास दोस्त बता रहे हैं लेकिन सुशांत के परिवार का कहना है कि वह संदीप को नहीं जानते हैं। सुशांत के कॉल रिकॉर्ड से भी पता चला है कि दोनों की बीते एक साल में कभी बात नहीं हुई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement