बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र और टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में सह-कलाकार रह चुके महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है, जो सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती के किए गए दावों की ओर इशारा करता है। रिया ने गुरुवार को अपने एक इंटरव्यू में सुशांत के डिप्रेशन में रहने की बात कही है। इसी के ठीक एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार को महेश ने अपना यह पोस्ट साझा किया है।
वह लिखते हैं, "यहां जो लोग हैं, वे अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन अन्तत: सच्चाई की ही जीत होगी। इन सबके बीच अपनी गरिमा न खोएं और जो चला गया है उसे बदनाम न करें।"
इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा, "आप कुछ कह क्यों नहीं रहे हैं? आप 14 तारीख को वहां गए थे, है ना? आपने सुशांत को देखा था, आप बता क्यों नहीं रहे हैं? वह आपके भाई थे, आपको भी उनका बचाव करना चाहिए। जो लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं, वे ऐसा 75 दिनों से कर रहे हैं। क्या उनके प्रति आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? शर्मनाक।"
एक ने कहा, "प्रमुख गवाही के लिए बेहतर है कि वह प्रशासन से बात करें। अच्छा है कि वह ऐसा कर भी रहे हैं! "
(इनपुट-आईएएनएस)
ये भी पढ़ें: