Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 13 साल पहले बालाजी ने सुशांत को ऐसे ढूंढा था, पहले प्ले की फोटो हुई वायरल

13 साल पहले बालाजी ने सुशांत को ऐसे ढूंढा था, पहले प्ले की फोटो हुई वायरल

राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने बताया है कि कैसे बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत को ढूंढा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 24, 2020 9:59 IST
sushant singh rajput first play
Image Source : INSTAGRAM: @JUUHITHESONIIBABBAR सुशांत की पुरानी फोटो हुई वायरल

सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे 1 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक फैंस उनकी यादों से बाहर नहीं निकल पाए हैं। राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया है कि कैसे बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें ढूंढा था। 

जूही बब्बर ने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने सुशांत को 2 प्ले में डायरेक्ट किया था। साल 2007 में उसने अपना पहला प्ले किया था, जिसका नाम पुकार था। दूसरा कॉमेडी 'दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा' था। इनमें से एक प्ले की टिकटों को बॉक्स ऑफिस काउंटर पर संभालते समय बालाजी कास्टिंग के शख्स ने उसे स्पॉट किया था। टीवी और फिल्म स्टार बनने के बाद भी अपने थियेटर के दिनों के दोस्तों से जुड़ा रहा।"

सुशांत के डॉग की देखभाल कर रहे हैं उनके पिता, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की फोटो

जूही बब्बर ने आगे लिखा, "और मेरे तो एक कॉल पर हमेशा बेहद बिजी होने के बावजूद शोज और इवेंट्स पर पहुंच जाता था। मुझे दीदी बुलाता था। हमेशा बहुत प्यार से कहते था, "दीदी आप मेरी पहली डायरेक्टर थीं।" सुशांत तुम्हें देखकर हमेशा कितनी खुशी होती थी.. ये क्या किया मेरे भाई? और क्यों किया?"

बता दें कि सुशांत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें 'पवित्र रिश्ता' से लोकप्रियता हासिल हुई। उन्होंने 'काई पो छे' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज हो रही है। 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement