Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिल्ली हाईकोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत पर कथित रूप से आधारित फिल्म के आगे प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार

दिल्ली हाईकोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत पर कथित रूप से आधारित फिल्म के आगे प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार

'न्याय: द जस्टिस' फिल्म एक वेबसाइट पर रिलीज हो चुकी है। कथित रूप से ये मूवी सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित है।

Written by: PTI
Published : July 08, 2021 7:05 IST
sushant singh rajput delhi high court nyay the justice movie latest news
Image Source : INSTAGRAM: SUSHANTSINGHRAJPUT दिल्ली हाईकोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत पर कथित रूप से आधारित फिल्म के आगे प्रसारण पर रोक लगाने से इनकार 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर कथित रूप से आधारित फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ के आगे प्रसारण पर रोक लगाने के लिए कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया। यह फिल्म एक वेबसाइट पर रिलीज हो चुकी है।

न्यायमूर्ति राजीव शकधर और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ ने एकल न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ दायर राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की अपील पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘‘हम इसे 14 जुलाई को देखेंगे, अभी इस चरण में नहीं।’’ 

एकल न्यायाधीश ने अपने आदेश में फिल्म को रिलीज किए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति शकधर ने कहा कि फिल्म पहले ही रिलीज हो चुकी है और पीठ केवल आज के लिए उपलब्ध है तथा यह इस पर आज सुनवाई करने या नोटिस जारी करने को तैयार नहीं है। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की 'असाधारण जिंदगी' पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार

अदालत ने कहा, ‘‘मामला 14 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। आवेदन को भी इसी तारीख के लिए सूचीबद्ध कीजिए। मैं दूसरे अनुमान पर नहीं जाना चाहता कि न्यायाधीश क्या करने जा रहे हैं। मैं इस चरण में नोटिस जारी करने के लिए तैयार नहीं हूं। अपील में, आप जानते हैं कि क्या कठिनाई होती है।’’ 

सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता ने कहा कि वह सिर्फ यह आग्रह कर रहे हैं कि फिल्म का प्रसारण अब और किसी मंच पर नहीं किया जाए। फिल्म निर्देशक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चंदर लाल ने इस अनुरोध का विरोध किया और कहा कि यदि फिल्म कोई मानहानि करे तो सिंह मानहानि का मामला लेकर आने को स्वतंत्र हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement