सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सभी को फैसले का इंतजार है। इस बीच मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एडवोकेट विभोर आनंद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सुशांत और दिशा सालियान केस में सोशल मीडिया पर अभिनेता अरबाज खान का नाम घसीटने के मामले में विभोर को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, खबर आ रही थी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच पूरी कर ली है और केस बंद कर दिया है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत मामले को बंद करने को लेकर जो रिपोर्ट हैं, उनमें सच्चाई नहीं है और इस तरह की रिपोर्ट बेबुनियाद और झूठी हैं। सीबीआई ने स्पष्ट किया कि सुशांत मामले में उनकी जांच अभी भी जारी है। दूसरी तरफ सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर लगातार न्याय की मांग कर रही हैं।
एम्स की रिपोर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने उठाए सवाल, कहा- यू-टर्न की वजह बताएं