अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आज फिर एक्टर के बांद्रा स्थित घर पहुंची। वहां 3 घंटे तक जांच हुई, वहीं, DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई लगातार ने चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की ।रिया से सीबीआई की ये पूछताछ 9 घंटे तक चली। वो अपने भाई शौविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुंची थीं। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज, स्टाफ केशव और रजत मेवाती से भी सवाल पूछे गए। श्रुति से आज क्रॉस क्वेशचन नहीं किए गए, सिर्फ उनका पक्ष सुना गया, आज श्रुति से पहली बार सीबीआई की पूछताछ हुई।
वहीं, नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) तय करेगा कि रिया एंड पार्टी को पूछताछ के लिए कब समन भेजा जाए। एनसीबी इस केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। इसी के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी गौरव आर्या से सवाल जवाब करेगा, वो ईडी के दफ्तर पहुंचा।
दूसरी तरफ सीबीआई आज सुशांत की बहनों मीतू सिंह और प्रियंका सिंह व जीजा का बयान भी दर्ज करेगी। रिया के घर से जाने के बाद मीतू सुशांत के साथ 8 से 13 जून तक रुकी थीं।
रिया ने अंकिता पर कसा तंज, कहा- किसी और के साथ इंगेज्ड होकर भी सुशांत की विधवा की तरह कर रहीं बर्ताव