सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को शव के पास से गाउन का टूटा बेल्ट मिला था। बता दें कि 14 जून को सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद जब मुंबई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, तब तक सुशांत का शव फंदे से उतार दिया गया था।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मेें मुंबई पुलिस की छवि खराब हो रही है। उन्हें सीबीआई जांच का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि सहयोग करना चाहिए।
सुशांत के भाई नीरज सिंह ने संजय राउत को नोटिस भेजा है। संजय राउत को माफी मांगने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है। अगर माफी नहीं मांगी तो एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने सुशांत के परिवार को लेकर बयानबाजी की थी।
मैंने जो कुछ भी सीखा है, सब बहनों से सीखा है: सुशांत सिंह राजपूत का थ्रोबैक वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के पर्सनल असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य ने कहा, सुशांत नहीं कर सकते आत्महत्या