सुशांत केस में बड़ा खुलासा हुआ है। रिया ने 8 जून को सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद रिया और सुशांत के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। रिया ने घर छोड़कर जाने के बाद सुशांत का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इन कॉल डीटेल के मुताबिक 8 से 14 जून के दौरान सुशांत ने सिर्फ अपनी बहनों से बात की। इस दौरान उनकी रिया से कोई भी बात नहीं हुई। यहां तक कि सुशांत ने रिया को कोई मैसेज भी नहीं किया।
सुशांत सिंह राजपूत के घर के प्रबंधक (हाउस मैनेजर) सैमुअल मिरांडा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं। उनसे सुशांत मामले में पूछताछ होगी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में केस दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही थी। अब ये टीम वापस पटना लौट गई है। पटना लौटने के बाद टीम अपनी जांच की रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेगी और सभी अधिकारी पटना रेंज के आईजी संजय सिंह से भी मुलाकात करेंगे।
मुंबई पुलिस उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान सुसाइड केस की भी जांच कर रही है। मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो दिशा को 40 लाख रुपयों का नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से वो परेशान थी।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से ईडी ने पूछताछ की
सुशांत सिंह राजपूत केस: 7 अगस्त को ED करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ