ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। एक्ट्रेस 14 दिन न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं दूसरी ओर एनसीबी ड्रग्स रैकेट को तोड़ने लगी हुई है। इसी क्रम में हाल में ही एनसीबी ने मुंबई में करमजीत सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है। करमजीत सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाता था। वह सीधे सुशांत और रिया के सम्पर्क में था। वह शौविक और सैम्युल मिरांडा के जरिए ही सुशांत को ड्रग्स देता था। रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को दिए बयान में सारा अली खान, रकुल प्रीत और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के ड्रग्स लेने की बात कही है। एनसीबी ने इस बात की पुष्टि की है बॉलीवुड से जिन 25 लोगों का नाम रिया ने लिया है उसमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा का नाम है। हालांकि एनसीबी ने अभी तक इन तीनों को पूछताछ के लिए समन जारी नहीं किया है। दूसरी तरफ एनसीबी को सुशांत के लोनावाला फार्महाउस से कई दवाईयों के प्रिस्क्रिप्शन, आर्टिफीशियल हुक्का और कुछ संदिग्ध पदार्थ मिले हैं। साथ ही फार्म हाउस के कर्मचारियों से सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती और 2 और अभिनेत्रियों के फार्म हाउस पर आने और पार्टियों में शामिल होने की जानकारी मिली है। ये भी पता चला है कि फार्म हाउस से पावना झील में जाने के लिए एक मोटरबोट भी महीने के रेंटल पर सुशांत ने अपने पास रखा था जिसका हर महीने का किराया सुशांत के एकाउंट से सैम्युअल मिरिंडा भरा करता था।