रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में अब 22 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा। रिया 14 दिन न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद बुधवार को एनसीबी वुमेन सेल से बुधवार को भायखला जेल में शिफ्ट किया गया। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक समेत 6 लोगों की की जमानत की अर्जी सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब रिया को जेल में ही रहना होगा। सोमवार को रिया के वकील सतीश मानशिंदे हाईकोर्ट का रुख करेंगे और बेल की एप्लीकेश देंगे। रिया ने एनसीबी को दिए बयान में एक फिल्ममेकर, एक महिला और दो युवा चर्चित बॉलीवुड सितारों का नाम लिया है। रिया ने बताया कि ये लोग लोनावला फॉर्महाउस में लोग ड्रग्स लेने आते थे। रिया ने बताया कि सुशांत उन्हें ड्रग पार्टी में भी लेकर जाया करते थे। रिया के बयान के बाद एनसीबी ने 25 लोगों की लिस्ट बनाई है जिनसे जल्द ही पूछताछ होगी। वहीं, एनसीबी ने मुंबई से गोवा तक रेड मारी, जिसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनसीबी ने ड्रग पैडलर्स को पकड़ा है।