Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत केस: ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को NCB ने भेजा समन, जानिए किससे-कब होगी पूछताछ

सुशांत केस: ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को NCB ने भेजा समन, जानिए किससे-कब होगी पूछताछ

ड्रग्स मामले में आज टीवी एक्टर सनम जोहर और अबिगेल पांडे का नाम भी सामने आया , जिसके बाद उनके घर में छापा मारा गया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 23, 2020 23:52 IST
rakul preet singh, sara ali khan, deepika padukone
Image Source : INDIA TV रकुल प्रीत सिंह को कल होना होगा पेश, 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण होंगी हाजिर

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे एनसीबी ने जांच के दायरे को आगे बढ़ा रही है। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, उन्हें भायखला जेल में रहना होगा। आज भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। ड्रग्स केस में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। दीया मिर्जा का नाम भी सामने आया है, दीया ने बयान जारी करके खबरों का खंडन किया है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह को NCB ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। वहीं आज इस मामले में सनम जोहर और अबिगेल पांडे का नाम भी सामने आया है।

Latest Bollywood News

Sushant Singh Rajput Death Case Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सारा अली खान, श्रद्धा कपूर को मुंबई NCB टीम ने भी समन किया। 26 तारीख़ को दोनों से मुंबई NCB यूनिट भी पूछताछ करेगी।16/2020 कम्पलेट केस फाइल केस में होगी यह पूछताछ।
    मुंबई यूनिट ने सुबह 11 बजे के लिए बुलाया है। पहले मुंबई NCB यूनिट समीर बानखेड़े की टीम सारा अली खान और श्रद्धा से पूछताछ करेगी। फिर दूसरे राउंड में 15/2020 कम्पलेट केस फाइल में दिल्ली NCB टीम केपीएस मल्होत्रा की टीम पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक दोनों पूछताछ मुंबई के NCB हेडक्वार्टर में होगी। 

    (अभय पराशर) 

  • 7:53 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को घर जाकर समन की कॉपी सौंपी गई। दोनों ही एक्ट्रेस को 26 सितंबर को एनसीबी के सामने पेश होना है। बता दें, सारा और श्रद्धा को जो फिजिकल समन भेजा गया है वो मुंबई एनसीबी की टीम ने भेजा है, पहले सारा और श्रद्धा सुबह मुंबई एनसीबी के सवालों के जवाब देंगी उसके बाद वो एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंचेंगी जहां एसआईटी की टीम उनसे सवाल जवाब करेगी।

  • 7:30 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    जारी जांच के तहत कुछ लोगों को समन भेजा गया है। अगले तीन दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया है। ये सब जांच का हिस्सा है।

    -अशोक जैन, डिप्टी डीजी, एनसीबी

  • 7:21 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सारा और श्रद्धा कपूर के घर समन दिया गया

    सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के घर जाकर समन की हार्ड कॉपी सौंपी गई।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कल सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी से भी होगी पूछताछ

    कल सिमोन खंबाटा और श्रुति मोदी से भी एनसीबी पूछताछ करेगी।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को होना है पेश

    एनसीबी ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

  • 6:10 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका पादुकोण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकीलों से ले रही हैं सलाह

    दीपिका पादुकोण गोवा में शूटिंग कर रही हैं, शूटिंग छोड़कर उन्हें आना पड़ सकता है। एनसीबी ने 25 सितंबर को दीपिका को पेश होने को कहा है। इस बीच दीपिका वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के  जरिए अपने वकीलों से सलाह ले रही हैं।

  • 6:02 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    25 सितंबर को दीपिका पादुकोण को बुलाया गया है

    परसों दीपिका पादुकोण को एनसीबी दफ्तर में पेश होना है।

  • 6:01 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    कल रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए आना है

    रकुल प्रीत सिंह को कल पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन किया है।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल को एनसीबी ने भेजा समन

    दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने समन भेजा है, दीपिका पादुकोण गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं उन्हें शूटिंग छोड़कर आना पड़ेगा क्योंकि एनसीबी ने तीन दिन का टाइम दिया है। एनसीबी ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी समन भेजा है। 

  • 4:03 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    क्वान टैलेंट मैनेजमेंट डायरेक्टर ध्रुव एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं।

     

     

  • 3:15 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal

    टीवी एक्टर सनम जोहर और अबिगेल पांडे से NCB कर रही है पूछताछ, ड्रग्स केस में आया नाम

    एनसीबी ने आज इन दोनों के घर पर रेड मारी थी, अब एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो रही है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एनसीबी सूत्रों के मुताबिक फिल्ममेकर मधु मांटेना वर्मा और जया साहा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। जया साहा 2 बजे तक एनसीबी दफ्तर पहुंच जाएंगी।

  • 1:14 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    नवनीत राणा ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में ड्रग्स मामले में बात की। उन्होंने कहा- न केवल बॉलीवुड, बल्कि ड्रग्स का चलन बहुत से वर्गों में प्रचलित है, जिसमें राजनेता, क्रिकेटर्स आदि शामिल हैं। यह सालों से चल रहा है और ऐसे स्रोत हैं जो ऐसे लोगों की रक्षा करते रहे हैं।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    NCB दफ्तर पहुंचे फिल्ममेकर मधु मांटेना

    फिल्ममेकर मधु मांटेना वर्मा पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंच गए हैं।

  • 10:33 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

    भारी बारिश के चलते आज बॉम्बे हाईकोर्ट में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका टल गई है। भारी बारिश की वजह से बॉम्बे हाईकोर्ट की आज छुट्टी कर दी गई है।

  • 10:21 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने बिहार के डीजीपी पांडे जी के वीआरएस लेने पर  सरकार द्वारा उसे  तत्काल मंजूर करने पर तंज कसा है ,, शिंदे ने बयान जारी कर कहा कि ये पांडे ने वीआरएस के अप्लाई किया और राज्य और केंद्र सरकार ने उसे मंजूर कर लिया 24 घंटे में ही ,,जैसे सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर FIR दर्ज कर बिहार सरकार ने उसके सीबीआई जाच की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उसे मंजूर कर लिया ,,ये सुशांत के के लिए न्याय नही है ये गुप्तेश्वर पांडे के लिये है,,आखिर में शिंदे ने लिखा है कि सत्यमेव जयते।

  • 10:20 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    एनसीबी  के सूत्रों के मुताबिक NCB ने जब जया को उसकी चैट दिखा कर पूछताछ तो उसने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए उन्होंने CBD ऑयल का इंतज़ाम किया था। CBD ऑयल जया ने श्रद्धा के लिए ऑनलाइन मंगवाया था। नम्रता शिरोड़कर की चैट के सवाल पर जया ने बताया कि चैट तो उसी की है लेकिन उसे इस चैट के बारे में कुछ याद नहीं है।  इसके अलावा सुशांत के लिए, रिया के लिए, फ़िल्म मेकर मधु मांटेना वर्मा और खुद के लिए भी CBD ऑयल मंगवाया था।  अभी तक ड्रग्स के लिए किसी भी पैडलर से संपर्क होने की बात जया ने मना की है. CBD आयल जो ड्रग है वो भारत मे बैन है।

  • 10:18 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया चक्रवर्ती ने जमानत याचिका में कही ये बात

    अपनी जमानत याचिका में, रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत उनके लाइफ में आने से पहले ही ड्रग्स लेते थे। उन्हें केदारनाथ की शूटिंग के दौरान गांजा पीने की आदत पड़ गई थी। सुशांत ने मौत से 3 दिन पहले नीरज से doobie मंगवाया था। रिया ने अपने वकील के माध्यम से दावा किया कि वह निर्दोष है और उसने कभी भी ड्रग्स का कोई कमर्शियल डीलिंग नहीं की है। सुशांत सैमुअल और दीपेश से ड्रग्स मंगवाते थे। मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिला है। 

  • 9:28 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत केस में जांच कर रही एजेंसियों से महाराष्ट्र कांग्रेस कल से सोशल मीडिया के जरिये सवाल पूछेगी रोज।

    (रिपोर्ट-जेपी)

  • 8:01 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की 'केदारनाथ' की तस्वीर

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर भाई की फिल्म केदारनाथ की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-  भाई ने जो भी किया, उसने अपना 100% दिया। अब न्याय और क्रांति भी 100% हो जाएगी। आस्था।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    प्रोड्यूसर मधु मांटेना वर्मा से एनसीबी करेगी पूछताछ

    प्रोड्यूसर मधु मांटेना वर्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए आज बुलाया है। जांच के दौरान प्रोड्यूसर का नाम सामने आया। उनकी जया साहा के साथ चैट सामने आई है। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था।

  • 6:58 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    आज फिर जया साहा और क्वान के सीईओ से ध्रुव से एनसीबी करेगी पूछताछ

    मंगलवार को एनसीबी ने जया साहा और क्वान के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर  से लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी समन भेजा था मगर वह पूछताछ में शामिल नहीं हुईं। आज फिर जया साहा और ध्रुव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

  • 6:52 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मंगलवार को दोबारा एनसीबी ने जया साहा से पूछताछ की। इस 6 घंटे लंबी पूछताछ में जया ने सुशांत और दिशा सालियान के साथ अपने पेशेवर संबंधों का भी वर्णन किया है। जया साहा के बयान से क्वान और सुशांत के बारे में कुछ नई बातें सामने आई हैं। जया साहा ने क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी में अपने काम के बारे में जानकारी दी सुशांत सिंह राजपूत को क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने भी मैनेज किया था। जया साहा क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के साझेदारों में से एक हैं। क्वान में करीब दस पार्टनर हैं। जया के पास फर्म में 2 प्रतिशत शेयर है।

    जया साहा ने 2016 में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करना शुरू किया, और उन्हें छह फिल्मों के लिए साइन किया। फ़िल्में थीं ड्राइव, सोनचिरिया, केदारनाथ, छिछोरे।

    ड्राइव के लिए सुशांत सिंह राजपूत को 2.25 करोड़ रुपये का भुगतान मिला। सोनचिरैया और केदारनाथ के लिए, उन्हें क्रमशः 5 करोड़ और 6 करोड़ रुपये मिले। सुशांत सिंह राजपूत को छिछोेर के लिए 5 करोड़ और दिल बेचार को 3.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था।

    फिल्मों के अलावा, जया साहा को 2016 और 2019 के बीच सुशांत सिंह राजपूत एंडोर्समेंट और 21 ब्रांड्स के इवेंट भी मिले।

    जया साहा ने अपने बयान में खुलासा किया कि उन्होंने आखिरी बार 5 जून को सुशांत सिंह राजपूत से बात की थी, जो कि मंगल मंगल की एक फिल्म के बारे में थी। उसने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को स्क्रिप्ट पसंद आई लेकिन 6 करोड़ रुपये की साइनिंग राशि से सहमत नहीं थे। अभिनेता ने 12 करोड़ रुपये की मांग की थी।

    जया साहा ने यह भी कहा कि जब वह मार्च 2020 में सुशांत सिंह राजपूत से मिलीं, तब वो ठीक नहीं थे। उन्होंने कहा कि जब वह उससे मिलती थी, तो वह अक्सर चलना शुरू कर देता था और बेडरूम के अंदर चला जाता था और फिर वापस आ जाता था। अभिनेता इसे कई बार दोहरा रहे थे। जया साहा ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें दिसंबर में अपने अवसाद के बारे में सूचित किया था।

    जया साहा ने दिशा सालियान के साथ भी काम किया है, जिन्होंने बंटी सजदेह की कंपनी के माध्यम से मार्च और मई 2020 के बीच सुशांत सिंह राजपूत के लिए काम किया था।

    जया साहा ने 2018 और 2019 के बीच एक साल तक क्वान टैलेंट मैनेजमेंट में दिशा सालियान के साथ काम किया। जया साहा ने भी अपने बयान में कहा है कि काशा में काम करने के दौरान दिशा सालियान सुशांत से नहीं मिली थीं। जया साहा ने आगे कहा कि वह खुद सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्मों और विज्ञापन जैसी परियोजनाओं से जुड़ी थीं।

    रिपोर्ट- जेपी सिंह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement