सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई सूत्रों से खबर आई कि टीम ने रिया और उसके पिता को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। उनसे जल्दी पूछताछ हो सकती है। हालांकि, इस बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी किया है कि अभी तक रिया और उनके परिवार को सीबीआई की तरफ से समन जारी नहीं हुआ है। अगर समन जारी होता है तो वो एजेंसी के सामने पेश होंगे।
वहीं, सुशांत के सीए रितेश शाह और संदीप श्रीधर से भी सवाल जवाब होंगे। दूसरी तरफ सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से लगातार चौेथे दिन पूछताछ हो रही है।
सीबीआई की एक टीम वॉटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची है, जहां मैनेजर से 2 अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। रिया ने यहीं पर सुशांत की स्पिरिचुअल हीलिंग कराई थी। एक्टर के परिवार ने अपनी शिकायत में इस रिसॉर्ट का भी जिक्र किया था।
CBI टीम सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ के साथ दोबारा पहुंची सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट
सुशांत सिंह राजपूत केस: चाबीवाले ने 2 महीने बाद चुप्पी तोड़ी