Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से CBI ने 10 घंटों तक की पूछताछ

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती से CBI ने 10 घंटों तक की पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) भी जांच पड़ताल में जुट गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 28, 2020 23:56 IST

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुई। रिया यहां डीआरडीओ के गेस्टहाउस पहुंची, जहां सीबीआई की विशेष जांच टीम ने उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। 6 अगस्त को संघीय एजेंसी द्वारा मामले की जांच की कमान अपने हाथ में लेने के बाद यह पहली बार है कि रिया से यह एजेंसी पूछताछ कर रही है।

रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ हो रही है। शौविक से पहले भी घंटों तक सवाल जवाब किए गए थे। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज और केशव से भी पूछताछ हो रही है। ये भी बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स विभाग (एनसीबी) ड्रग्स कनेक्शन को लेकर आज रिया का बयान दर्ज कर सकती है।

रिया चक्रवर्ती के दावों पर सुशांत की बहन ने दिया जवाब, लिखा- 'काश मेरा भाई इस लड़की से कभी मिला ही नहीं होता'

सुशांत केस: रिया चक्रवर्ती के दावों पर अंकिता लोखंडे ने दिया जवाब, शेयर किया पोस्ट

Latest Bollywood News

Sushant Singh Rajput Death Case CBI Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 9:57 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सएप चैट शेयर की।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के साथ उनके घर गई।

  • 9:55 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सांता क्रुज पुलिस स्टेशन पहुंचे

    रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सांता क्रुज पुलिस स्टेशन पहुंचे।

  • 9:21 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया चक्रवर्ती अपने घर पहुंची

    सीबीआी से पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती अपने घर पहुंची।

    (रिपोर्ट-दिनेश मौर्या)

  • 9:15 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकली रिया चक्रवर्ती

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस से रिया चक्रवर्ती बाहर निकली हैं।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सीबीआई टीम और सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे

    सीबीआई टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। यहां रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से पहले से पूछताछ चल रही है।

  • 7:56 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया चक्रवर्ती थोड़ी देर के लिए डीआरडीओ गेस्ट ऑफिस के बाहर आईं और कुछ सामान वापिस लेकर दोबारा अंदर चली गई।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    CBI के रिया चक्रवर्ती से सवालो की दूसरी लिस्ट

    सुशांत का बैंक अकाउंट कौन देखता था? कितने बैंक अकाउंट थे,कौन से बैंक में थे?
     
    सुशांत के पास क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड कितने थे,कौन से बैंक के थे?
     
    सुशांत के घर का किराया कौन से अकाउंट से जाता था,
    क्या उसके घर का किराया कैश या चेक में जाता था?

    यूरोप ट्रिप में कितना खर्च हुआ था, किसका कितना काँट्रीब्यूशन हुआ था?

    फ्लाइट और होटल किसने बुक करवाए थे?

    तीन कंपनियां बनाई गई थी उसमें किसका कितना काँट्रीब्यूशन था? इस कंपनी में पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ था?

    आई पी एड्रेस क्यो बार बार बदले जा रहे थे?

    एक फिल्म जो दोनो ने साथ साथ की थी उसका पैसा मिल गया था या मिलने वाला था,कितना पैसा मिलना था?

    पैसे के लैनदेन में उसके परिवार का कितना हस्तक्षेप था?

    -सुशांत के बैंक अकाउंट में नॉमिनी कौन था, क्या वो अपने परिवार को पैसे भेजते थे?

    पिता के साथ सुशांत के कैसे रिश्ते थे?

    सुशांत नॆ अपना CA क्यों बदला?

    सुशांत के नाम पर कितनी कंपनी है अगर है तो उसका कारोबार कौन देखता है?

    सुशांत ने अक्टूबर 2019 में अपना घर क्यो बदला?

    (रिपोर्ट-संदीप चौधरी)

  • 6:36 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक रिया को पूछताछ के वेन्यू के लिए ऑप्शन दिया गया था और रिया खुद डीआरडीओ गेस्ट हाउस में आने के लिए तैयार थी पूछताछ के लिए।

    सीबीआई डीआरडीओ में अभी रिया चक्रवती, शौविक चक्रवती, नीरज और सैम्युल मिरांडा से पूछताछ चल रही है।

    सीबीआई सूत्रों के मुताबिक दूसरे राउंड की पूछताछ चल रही है इसमें रिया से सुशांत की दवाइयों उसके डॉक्टर्स, प्रिस्क्रिप्शन, मेडिकल हिस्ट्री के बारे में साथ ही सुशांत के परिवार वालो का जो आरोप है कि रिया उनसे बात नही करने देती थी इस बारे में सवाल करेगी।

    सिद्धार्थ पिठानी से मुम्बई सीबीआई हेडक्वाटर में पूछताछ की जा रही है, सिदार्थ कॉपरेट कर रहा है जब भी उसे सीबीआई बुला रही है वो आ रहा है। 

    8 जून को लेकर घर के नौकरों, मैनेजर ने जो बयान दिए है उसको लेकर भी रिया से सवाल किए जांएगे।

    एसपी नूपुर प्रसाद और तीन इंस्पेक्टर रिया से सवाल जवाब कर रहे है तो वही एसपी अनिल यादव शौविक चक्रवती से पूछताछ कर रहे है।

    अभी अलग अलग ही पूछताछ हो रही है, जरूरत पड़ने पर आमने सामने पूछताछ की जा सकतीं है।

    अभी ड्रग एंगल को लेकर सीबीआई सवाल नही कर रही है उसकी जांच अभी एनसीबी कर रही है, चैट के बारे में जिसमे रिया ड्रग्स की बात कर रही है ये सब आगे पूछताछ में लाया जाएगा। अभी 8 जून रिया के जाने से लेकर सुशांत की मौत के दिन तक चश्मदीदों के बयानों और विदेश टूर को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे है।

    (रिपोर्ट-अभय पाराशर)

  • 6:32 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत की मां की मौत घर मे बाथरूम में गिरने और ब्रेन हेमरेज से हुई थी। पटना के चांद मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। जबकि रिया ने डिप्रेशन से मौत की बात कही है।

    (रिपोर्ट-नीतीश चंद्रा)

  • 6:31 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया और शोविक से सेकंड राउंड की पूछताछ के पवाइंटर्स।

    # रिया और शौविक से दिल्ली से आयी SP नूपुर प्रसाद और कुछ अधिकारी एक टेबल पर बैठकर पूछताछ कर रहे हैं।

    # सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश और केशव के बयानों को किया जाएगा वेरीफाई।

    # 8 हार्ड डिस्क डिस्ट्रॉय करने वाली बात से रिया ने इनकार किया, रिया का कहना है कि IT प्रोफेशनल को उसने नहीं बुलाया, उसे नहीं पता 8 हार्ड डिस्क किसने और क्यों डिस्ट्रॉय की।

    # रिया ने बताया कि सुशांत की अपने परिवार से नहीं जमती थी। रिया और सुशांत का साथ उसकी बहनों को पसंद नहीं था।

    # रिया ने सीबीआई को बताया कि 8 जून के बाद से मैं सुशांत के संपर्क में नहीं थी, सुशांत ने दूसरों की मदद से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन 14 जून तक मेरी और उसकी कोई बातचीत नहीं हुई। 

    # सुशांत की बहन श्वेता अक्सर मेरे और उसके साथ पर सवाल खड़े करती थी, उसकी वजह से मेरे और सुशांत के बीच झगड़े भी होते थे।

    (रिपोर्ट-अभय पाराशर)

  • 6:28 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    रिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने ये डॉक्यूमेंट लाने के लिए कहा था

     रिया चक्रवर्ती को दस्तावेजों के निम्नलिखित सेट के साथ आने के लिए कहा गया था:

    - अकाउंट डिटेल्स, ट्रॉंसजेक्शन डिटेल्स, प्रॉपर्टी के कागजात ...
    - डॉक्टरों के पर्चे ...
    - चिकित्सा सत्रों का परामर्श 

  • 6:25 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    जया साहा ने ईडी के ड्रग एंगल पर दिया स्टेटमेंट

    ईडी को दिए स्टेटमेंट में जया साहा ने कहा- उन्होंने कभी भी सुशांत सिंह पराजपूत और रिया चक्रवर्ती को सीबीडी ऑयल सप्लाई नहीं किया था। ईडी ने बुधवार(26 अगस्त) को जया साहा को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने आगे कहा- सुशांत ने मुझे कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वह डिप्रेशन में हैं। मैंने उन्हें सीबीडी ऑयस को कॉफी और चाय में मिलाकर लेने की सलाह दी थि क्योंकि यह रिलेक्सेशन के लिए अच्छा होता है। उन्होंने आगे कहा- यह ऑयल लीगल है और आसानी से मार्केट में मिल जाता है। मुझे इस ऑयल के बारे में इसलिए पता है क्योंकि मैं भी डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हूं और इसका इस्तेमाल किया है। यह मेरे दिमाग को शांत रखने में मदद करता था।

    (रिपोर्ट-जेपी सिंह)

  • 3:51 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    ED ने गौरव आर्या के होटल के बाहर नोटिस लगाया है।

  • 3:50 PM (IST) Posted by Diksha Chhabra

    सुशांत की बहन मीतू सिंह ने लिखा एक इमोशनल नोट

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने भाई के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तुम्हे बहुत याद कर रही हूं सुशांत,  आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे ....इस दुख का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।

  • 3:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत के चचेरे भाई नीरज बबलू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती का बचना मुश्किल है। हमें पूरा भरोसा है कि वो जेल की सलाखों के पीछे जाएगी। ये हत्या का मामला है। नीरज ने ये भी बताया कि सुशांत की मां की मौत डिप्रेशन से नहीं, बल्कि ब्रेन हैमरेज से हुई थी। बाथरूम में गिरने से उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। 

  • 2:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई के साथ-साथ अब एनसीबी का भी शिकंजा रिया चक्रवर्ती पर कसता जा रहा है। ड्रग्स केस में नारकोटिक्स विभाग की जांच शुरू हो गई है। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा मुंबई दफ्तर पहुंच गए हैं। उनकी अगुवाई में ही टीम पड़ताल करेगी। 

  • 1:19 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। उसका परिवार न्याय मांग रहा है। सीबीआई की चल रही जांच से वे संतुष्ट हैं।"

  • 1:17 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बाद रिया चक्रवर्ती केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश हुई हैं। सीबीआई की विशेष जांच टीम ने उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी। सीबीआई सुशांत से उनके रिश्ते के बारे में, पिछले साल यूरोप यात्रा के दौरान अभिनेता का व्यवहार कैसा था, कथित ड्रग एंगल और अभिनेता के खाते से वित्तीय लेनदेन के मामले में पूछताछ कर रही है। 

    यहां पढ़िए CBI के सवालों की पूरी लिस्ट

  • 12:53 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी को लेकर डीआरडीओ के ऑफिस से बाहर निकली है। उन्हें सीबीआई दफ्तर लेकर जाया गया है। पिठानी से सीबीआई पिछले कई दिन से लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान उन्होंने सुशांत की हार्ड ड्राइव से डाटा डिलीट करने का खुलासा किया था। 

  • 12:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती से पूछताछ पर सीबीआई मुख्यालय की भी नज़र है। सीबीआई के ज्वॉइंट डायरेक्टर मुंबई टीम के संपर्क में हैं। दिल्ली हेडक्वार्टर में पल पल की डिटेल ली जा रही है। सीबीआई के डीआईजी गगनदीप एसपी नुपूर प्रसाद के संपर्क में हैं। जरुरत पड़ने पर वो मुंबई भी जा सकते हैं। 

  • 12:37 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की।

     

  • 12:31 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई से कहा कि वो सुशांत के किसी भी स्टाफ को पहले से नहीं जानती थी। उन्होंने कहा, "मैंने स्टाफ को न रखा और न ही निकाला। पिठानी मेरे आने से पहले सुशांत के घर में था। मिरांडा को सुशांत की बहन ने हायर किया था। दीपेश को सुशांत पहले से जानते थे। केशव और नीरज भी मेरे आने से पहले थे। सुशांत ने ही मुझे अपने स्टाफ से मिलवाया था। 

  • 12:12 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई को सुशांत के मैसेज दिखाए हैं। ये चैट रिश्ता शुरू होने यानि 2019 से ब्रेकअप होने तक यानि 8 जून 2020 तक का है। रिया ने इन मैसेज को सबूत के तौर पर दिखाया है। 

  • 12:09 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ कर रही है। सुशांत और उसके रिलेशन के बारे में पूछताछ हो रही है। रिया ने बताया कि 2013 में सुशांत से यशराज स्टूडियो में मिली थी। सुशांत और मैनेजर एक ही थे। सुशांत को पहले दिन ही मुझसे प्यार हो गया था। फिर 13 अप्रैल 2019 को सुशांत को एक पार्टी में मिली। हमने कभी औपचारिक तौर पर शादी की बात नहीं की। सुशांत ईमानदार थे मुझे समझते थे।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के उनके पिता और परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। उन्होंने ये भी कहा कि जब वो सुशांत की जिंदगी में आईं, उससे 5 साल पहले तक सुशांत ने अपने पिता से मुलाकात नहीं की थी। हालांकि, सुशांत की मई 2019 की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वो पिता केके सिंह के साथ अपने कजिन भाई के गृहप्रवेश समारोह में गए थे, जहां सभी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। 

    susahnt with family

    Image Source : INDIA TV/NITISH CHANDRA
    परिवार के साथ सुशांत

  • 12:06 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने कहा, "रिया चक्रवर्ती CBI, ED और NCB द्वारा की जा रही जांच से बच नहीं सकती हैं। हम चाहते हैं कि एजेंसियां ​​जल्द जांच पूरी करें और उन्हें गिरफ्तार करें।"

  • 12:04 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, "जो भी लोग लोग कह रहे हैं कि मैंने उनसे इस मामले के लिए संपर्क किया और मुफ्त में अपनी सेवाएं देने की पेशकश की, यह सच नहीं है। फीस मेरे और मेरे मुवक्किल के बीच का मामला है।

  • 10:25 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सैमुअल मिरांडा, रिया चक्रवर्ती और शौविक के साथ-साथ सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।  

  • 10:08 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में आखिरकार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ होगी। सीबीआई ने रिया को समन भेज दिया है। 

  • 10:04 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सीबीआई ने आठवें दिन अपनी जांच शुरू कर दी है। सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गया है। सीबीआई के पांच अधिकारी भी गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। 

  • 9:19 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से सीबीआई ने कल घंटों पूछताछ की थी। आज सीबीआई रिया से पूछताछ कर सकती है। दूसरी तरफ उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से भी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में सवाल जवाब किए थे। 

  • 9:18 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    NCB की टीम जांच करने के लिए मुंबई पहुंची है। टीम रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन का पता लगाएगी। इसी सिलसिले में आज रिया का बयान दर्ज किया जा सकता है। 

  • 7:31 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बॉम्बे उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया है कि समाचार चैनलों और अन्य संस्थानों को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ‘मीडिया ट्रायल’ रोकने का निर्देश दिया जाए। याचिका में कहा गया कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। दाखिल याचिका को उच्च न्यायालय ने अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है। 

    याचिका में कहा गया कि इस मुद्दे पर जारी सनसनीखेज रिपोर्टिंग सीबीआई की जांच को प्रभावित कर सकती है। इसमें कहा गया है कि 14 जून को राजपूत के कथित रूप से खुदकुशी करने वाले दिन से ‘‘अनेक प्रमुख मीडिया चैनल मीडिया ट्रायल कर रहे हैं’’ और ‘‘समानांतर कार्यवाही’’ चला रहे हैं। इसमें कहा गया कि टीवी चैनलों और अन्य मीडिया संस्थानों ने प्राथमिकी में आरोपी के तौर पर दर्ज लोगों को पहले ही ‘दोषी करार दिया’ है। 

    (पीटीआई)

  • 7:15 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया चक्रवर्ती के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने दिवंगत अभिनेता और परिवार के बीच रिश्ते खराब होने की बात कही है। उन्होंने अपनी उस फ्लाइट की टिकट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो उन्होंने इसी साल जनवरी महीने में अपने भाई से मिलने के लिए कराई थी। श्वेता ने रिया पर सुशांत को जबरन ड्रग्स देने और आइसोलेट करने का भी आरोप लगाया है। 

  • 7:14 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने खुद पर लगे आरोपों का जवाब दिया है। रिया ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सुशांत 2013 में पहली बार डिप्रेशन के शिकार हुए थे तब वह एक साइकाइट्रिस्ट से मिले थे। इतना ही नहीं रिया ने यह भी कहा कि सुशांत और अंकिता ने ब्रेकअप के बाद भी फोन पर बात की। इन सभी दावों को अंकिता लोखंडे ने खारिज किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अंकिता लोखंडे ने लिखा-मैं और सुशांत 23 फरवरी 2016 तक साथ में थे। वह किसी भी तरह की डिप्रेशन की स्थिति में नहीं था और ना ही कभी साइकाइट्रिस्ट के पास गया। वह पूरी तरह से ठीक था।

  • 7:12 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद, एजेंसी अब आने वाले दिनों में 20 लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। जांच से जुड़े एनसीबी के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने ड्रग्स सप्लाई मामले में 20 संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है, जिनमें गौरव आर्य, क्वान एंटरटेनमेंट पार्टनर जया साहा सहित कई लोग शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement