एक्टर गुरमीत चौधरी ने टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। गुरमीत ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत की सफलता ने टीवी एक्टर्स के लिए फिल्मों में दरवाजा खोला है। सुशांत ने भी अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल से' की थी। उसके बाद वह एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' में नजर आए थे। इसी सीरियल से वह घर-घर में जाने जाते थे।
गुरमीत चौधरी ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा- सुशांत ने हमारे लिए बॉलीवुड में रास्ता खोला है। अगर वह सफल नहीं हुए होते तो फिल्ममेकर्स मुझे भी रिजेक्ट कर देते। वे मुझे सिनेमाघरों में देखने के लिए पैसे क्यों देंगे क्योंकि उन्होंने मुझे पहले ही टीवी पर देखा है। सुशांत ने टीवी सितारों के लिए बॉलीवुड के दृष्टिकोण को बदल दिया। सुशांत ने उस दीवार को तोड़ने के बाद, मैं बॉलीवुड में कदम रख पाया। गुरमीत ने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
गुरमीत के परिवार वाले और दोस्त उनके लिए चिंतित थे। उन्होंने कहा- रे परिवार और दोस्तों ने मुझे फोन किया और मुझे गलत कदम नहीं उठाने के लिए कहा और मुझे आश्वासन दिया कि वे मेरी फिल्में देखेंगे, आओ। यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री है और हर कोई इस बात से डरता है कि अगर वे फ्लॉप फिल्म देते हैं तो उनका करियर खत्म हो सकता है।
गुरमीत पलटन, वजह तुम हो जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में कदम रखने के बाद गुरमीत ने टीवी सीरियल्स से रुख नहीं मोड़ा। गुरमीत 'ये मेरी लाइफ है', 'नच बलिए 5', 'गीत हुई सबसे पराई' और 'पुनर्विवाह' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।