Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की बहन ने की पीएम मोदी से कंगना रनौत को सुरक्षा देने की मांग, किया ये ट्वीट

सुशांत की बहन ने की पीएम मोदी से कंगना रनौत को सुरक्षा देने की मांग, किया ये ट्वीट

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना को लेकर पीएम मोदी से अपील की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 27, 2020 8:36 IST
Shweta, Sushant and Kangana
Image Source : INSTAGRAM/SHWETA SINGH KIRTI AND KANGANA Shweta, Sushant and Kangana

सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत लगातार अपनी बात रख रही हैं। वो न केवल फिल्म इंडस्ट्री की पोल पट्टी खोल रही हैं बल्कि शुरुआत से लेकर अब तक सुशांत की सुसाइड को सोची समझी हत्या बता रही हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कंगना को लेकर पीएम मोदी से अपील की है। 

सुशांत केस: ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एक्टर की बहन ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उठाए सवाल

श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया- 'पीएम नरेंद्र मोदी जी मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कंगना रनौत को सुरक्षा दी जाए ताकि वो सुशांत के केस की इन्वेस्टिगेशन में नॉरकोटिक्स ब्यूरो की मदद कर सकें।' 

सुशांत की बहन का ये ट्वीट उसके बाद आया है जब कंगना ने ट्विटर पर एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट किए। इन ट्वीट्स में कंगना खुद के लिए सुरक्षा की मांग करती दिखीं साथ ही सिनेमाजगत में ड्रग्स के इस्तेमाल पर भी बड़ी जानकारी होने का दावा किया।

कंगना ने पहला ट्वीट किया था- 'अगर नॉरकोटिक्स ब्यूरो बुलीवुड में जांच पड़ताड़ करेगा तो कई ए लिस्टर्स जेल की सलाखों के पीछे पहुंचेंगे। अगर ब्लड टेस्ट हुआ तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। उम्मीद है कि पीएम मोदी का स्वच्छ भारत मिशन बुलीवुड की गंदगी को भी साफ कर देगा।' 

इसके साथ ही कंगना ने पीएम मोदी से उन्हें सुरक्षा देने की गुजारिश की। कंगना ने ट्वीट किया- 'मैं नॉरकोटिक्स ब्यूरो की मदद करने को तैयार हूं। लेकिन मुझे केंद्र सरकार से सुरक्षा की आवश्यकता है, मैंने न केवल अपने करियर को, बल्कि अपने जीवन को भी खतरे में डाल दिया है, ये तो साफ है कि सुशांत कुछ सीक्रेट को जानता था कि इसी वजह से उसे मारा गया।'

इन ट्वीट के अलावा कंगना ने अपने मेंट़ॉर को लेकर भी ट्वीट कर बड़ा खुलासा किया है। कंगना ने ट्वीट किया- 'जब मैं नाबालिग थी। तब मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक बन चुके थे। वह ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जाऊं। जब मैं सफल हो गई और सबसे फेमस फिल्म पार्टियों में एंट्री मिलने लगी। तब मुझे उस भयानक दुनिया, ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से सामना हुआ।'

आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़ उस वक्त आ गया जब रिया की वाट्सअप चैट खंगाली गई। रिया की डिलीटेड चैट से जो खुलासा हुआ है वो हैरान करने वाला है। चैट में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक रिया चक्रवर्ती ना सिर्फ ड्रग्स लेती थीं बल्कि खरीदती भी थीं। अब केस नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंच गया है। एनसीबी ने केस दर्ज करने के बाद रिया के जिस भी ड्रग्स डीलर्स के साथ रिश्ते सामने आए हैं उसका पता लगाएगा। रिया ने ड्रग्स को लेकर श्रुति मोदी, जया साहा और गौरव आर्या से बात की थी, इन सभी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। 20, 22,27, 29 NDPS act में केस दर्ज हुआ है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement