सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के ऊपर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को एनसीबी ने एक बार फिर उनसे घंटों तक पूछताछ की, लेकिन एनसीबी के दफ्तर से बाहर निकलने के बाद रिया सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ दर्ज शिकायत में अपना बयान दर्ज कराया। रिया ने सुशांत के लिए फर्जी मेडिकल पर्चे उपलब्ध कराने को लेकर प्रियंका सहित अन्य के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एक्टर के पिता के वकील विकास सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि रिया जांच को गुमराह कर रही है।
रिया चक्रवर्ती से एनसीबी मंगलवार को भी पूछताछ करेगा। इससे पहले पूछताछ में रिया ने बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन में ड्रग्स मंगाया था, लेकिन यह ड्रग्स अपने लिए नहीं बल्कि सुशांत के लिए मंगाती थीं। वहीं, रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा जा चुका है। 9 तारीख को कोर्ट में फिर पेशी होगी, लेकिन ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।
दूसरी ओर सीबीआई ने रविवार को लगातार दूसरे दिन दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह का बयान दर्ज किया। बयान दर्ज करना सीबीआई टीम की जांच का हिस्सा है, जिसमें एजेंसी हर उस व्यक्ति को तलब करेगी, जो 14 जून को सुशांत के घर पर मौजूद था, जहां से अभिनेता का शव बरामद किया गया था।
शनिवार को मीतू सिंह बांद्रा पश्चिम में मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में अपने भाई के घर सीबीआई टीम के साथ गई थी, उस दौरान सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और सुशांत के निजी कर्मचारी केशव बच्चन और नीरज सिंह भी मौजूद थे।
सुशांत मामला: ड्रग पैडलर कैजान इब्राहिम को मिली जमानत, NCB ने किया था गिरफ्तार
'मौत से एक दिन पहले सुशांत ने अपने तीन पालतू डॉग्स की देखरेख के लिए भेजे थे रुपये'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा: 'प्रार्थना करते रहें, यह असर करता है'