Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना रनौत ने कहा भारत के इतिहास में बंद केस नहीं खोला गया

सुशांत सिंह राजपूत केस: कंगना रनौत ने कहा भारत के इतिहास में बंद केस नहीं खोला गया

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच करने का आदेश दिया और मुंबई पुलिस को अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपने को कहा। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 19, 2020 16:32 IST
 कंगना रनौत
Image Source : INSTAGRAM/TEAM_KANGANA_RANAUT  कंगना रनौत  

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश की सराहना की है। अभिनेत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पहले भी कई विवादास्पद मौतें हुई हैं लेकिन भारत के इतिहास में कभी भी एक बंद मामले को फिर से नहीं खोला गया।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत की मौत की सीबीआई जांच करने का आदेश दिया और मुंबई पुलिस को अब तक इकट्ठे किए गए सभी सबूतों को जांच ब्यूरो को सौंपने को कहा। कंगना ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक दिन है। पहले भी कई विवादास्पद मौतें हुई हैं, लेकिन भारत के इतिहास में कभी कोई बंद मामला जांच के लिए नहीं खुला। यह आंदोलन सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रह गया था।"

 कंगना रनौत

Image Source : INSTAGRAM/KANGANA RANAUT
 कंगना रनौत  

उन्होंने कहा कि सुशांत की मौत को लेकर न्याय एक ऐसी चीज है जो केवल भारत के ही लोग नहीं चाहते हैं, बल्कि यह एक वैश्विक आंदोलन बन गया है। कंगना ने कहा, "दुनिया भर में जहां भी भारतीय हैं, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या अमेरिका या मॉरीशस, सभी केंद्र से सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। हम भारत के लोग सभी क्षेत्रों में व्याप्त माफियाओं के प्रति जाग गए हैं। चाहे वह दिव्या भारती हो, श्रीदेवी हों या लाल बहादुर शास्त्री या अन्य नेता जो रहस्यमयी हालात में मौतों के शिकार हुए, क्योंकि माफिया सभी तरह के क्षेत्रों में प्रबल हैं।"

अभिनेत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, "मानवता जीती..सभी एसएसआर योद्धाओं को बधाई, पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की ऐसी प्रबल शक्ति महसूस हुई है।"

ये भी पढ़ें:

सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने पर नीतीश कुमार का बयान- परिवार को मिलकर रहेगा न्याय

सुशांत केस CBI के हवाले होते ही सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बौछार, जानें किस सेलिब्रिटी ने कैसे किया रिएक्ट

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के जज ने क्या क्या कहा, पढ़िए पूरा फैसला

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement