Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया चक्रवर्ती के सीए से पूछताछ की

सुशांत सिंह राजपूत मामला : ईडी ने मुंबई में रिया चक्रवर्ती के सीए से पूछताछ की

ईडी सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह से पूछताछ कर रहे हैं।

Written by: IANS
Published : August 04, 2020 15:03 IST
sushant singh rajput
Image Source : INSTAGRAM/SUSHANT SINGH RAJPUT सुशांत सिंह राजपूत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनसे रिया और उनके (रिया के) भाई के स्वामित्व वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि शाह मंगलवार पूर्वान्ह 11.30 बजे ईडी के अधिकारियों के समक्ष एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए। ईडी ने सोमवार को मुंबई में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी। यह कार्रवाई ईडी द्वारा शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है।

ईडी कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है। सुशांत के पिता के. के. सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ा है।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब करेगी। इससे पहले ईडी ने बैंकों से सुशांत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा था।

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और बैंकों से सुशांत व रिया के परिवार की दो कंपनियों के विवरण मांगे थे। ईडी ने विव्रिडेज रियलिटिक्स के वित्तीय लेन-देन के विवरण भी मांगे हैं, जिसमें रिया एक निदेशक है और इसके साथ ही फ्रंट इंडिया फॉर वल्र्ड की जानकारी भी मांगी गई है, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है।

सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक रिश्ते में थे। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है। सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है।

इससे पहले दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement