Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

 'छिछोरे' के जानदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने आज फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें सभी 'छिछोरे' एक साथ एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे है। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 12, 2019 13:46 IST
सुशांत सिंह राजपूत और...
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'छिछोरे' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

मुंबई: 'छिछोरे' के जानदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने आज फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें सभी 'छिछोरे' एक साथ एक ही फ्रेम में नज़र आ रहे है। फ़िल्म के इस नवीनतम पोस्टर में "छिछोरे" के सभी कलाकारों को युवा और अधेड़ उम्र लुक में ज़िन्दगी के दो पड़ाव साझा करते हुए एक फ्रेम में दिखाया गया है जो बेहद रोमांचक नज़र आ रहा है। छिछोरे के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से यह नया पोस्टर साझा कर लिखा है:  "आपकी life में थोड़ी Chhichhorapanti लाने आ रहे है हमारे Chhichhore 6th September को ! "

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें दोस्ती के रिश्ते में नज़र आने वाले सभी तरह के इमोशन हैं: प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरे के निर्माताओं ने दोस्ती के इस रिश्ते को पूर्णता और मजाकिया ढंग से निभाने में एक सराहनीय काम किया है। यहाँ तक कि फ़िल्म के मज़ेदार डायलॉग को भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। जुड़वा 2 और बागी 2 जैसी हिट फिल्में देने के बाद, छिछोरे के साथ साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज एक बार फिर एक साथ वापसी कर रहे है।

यह बहुप्रतीक्षित फ़िल्म नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के तले बनाई जा रही है। छिछोरे का निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया गया है जो साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फ़िल्म 6 सितंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement