सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच एजेंसियां एक्शन में हैं। एक तरफ नार्कोटिक्स विभाग (एनसीबी) रिया चक्रवर्ती, शौविक और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रहा है तो दूसरी तरफ सीबीआई भी पड़ताल में जुटी हुई है। सुशांत की बहन मीतू सिंह से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई। जया साहा का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। सीबीआई ने श्रुति मोदी और नीरज से भी सवाल जवाब किए।
बता दें कि सुशांत की बहन मीतू सिंह से सीबीआई ने शनिवार को भी पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम उन्हें सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर भी लेकर गई थी।
इससे पहले भी सीबीआई सुशांत के घर का दौरा कर चुकी है। सीबीआई अभिनेता की बहन मीतू सिंह को लेकर बांद्रा पश्चिम में स्थित मोंट ब्लैंक बिल्डिंग में गए, जहां सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे। मीतू सिंह के अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो और फॉरेंसिक टीम के साथ सुशांत के निजी कर्मचारी नीरज सिंह, केशव बचने और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी थे।
मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में सीबीआई और फॉरेंसिक टीम दो घंटे से अधिक समय तक मौजूद रही और फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस में लौट गई, जहां टीम 20 अगस्त से दिल्ली से आने के बाद से ठहरी हुई है।
गौरतलब है कि रिया ने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया था। इसके बाद सुशांत की बहन मीतू सिंह 8 से 12 जून तक सुशांत के पास उनके घर पर रुकी थीं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)