मुंबई: बिग बॉस 9 के लिए लगातार संभावित प्रतिभागियों की सूची आ रही है लेकिन किसी पर भी अभी तक कोई मोहर नहीं लगी हैै। ऐसे ही संभावित सूची में एक और नाम शामिल हुआ है और वो है 'हेट स्टोरी 2' की अभिनेत्री सुरवीन चावला का। लेकिन उन्होंने भी शो में आने से इंकार कर दिया हैै। सुरवीन चावला ने रीयलिटी शो बिग बॉस के नौवें सीजन का हिस्सा बनने की खबरों को पूरी तरह से खारिज किया है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में सुरवीन के शिरकत करने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही थीं। तमाम खबरों पर विराम लगाते हुए सुरवीन ने कहा, "मैं बिग बॉस के लिए ठीक इंसान नहीं हूं।" सुरवीन ने कहा, "मैं शो की बड़ी प्रशंसक हूं। पर मैं शो के लिए सही इंसान नहीं हूं।"
PHOTOGALLERY- देखिए सुरवीन चावला की हॉट तस्वीरें
बिग बॉस अंतरराष्ट्रीय रीयलिटी शो बिग ब्रदर का हिंदी संस्करण है। इसमें तमाम सितारे 24 घंटे कैमरों की नजर में रहते हैं। इस बार शो की थीम डबल ट्रबल है।
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने 'बिग बॉस 9' में अपनी फीस के मामले में दिया जवाब