Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सूर्या की NGK तमिलरॉकर्स पर लीक, क्या बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर?

सूर्या की NGK तमिलरॉकर्स पर लीक, क्या बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा असर?

सूर्या स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर NGK 31 मई को रिलीज़ हुई है। फिल्म में साईं पल्लवी, रकुल प्रीत भी हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 31, 2019 21:30 IST
Suriya's  NGK leaked on TamilRockers
Suriya's  NGK leaked on TamilRockers

सूर्या स्टारर पॉलिटिकल थ्रिलर NGK 31 मई को रिलीज़ हुई है। फिल्म में साईं पल्लवी, रकुल प्रीत भी हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटों बाद ही तमिलरॉकर्स पर लीक हो गई। हालांकि इसके बावजूद तमिल और तेलुगू बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की रिकॉर्ड ओपनिंग हो सकती है।

ये फिल्म नंद गोपालन कुमारन की कहानी है, जो लोगों की भलाई करने के इरादे से राजनीति में जाना चाहता है, लेकिन अपने लक्ष्य को पाने के लिए उसे कई मुश्किलों से गुज़रना पड़ता है।

फिल्म को  Dream Warrior Pictures ने प्रोड्यूस किया है। युवान शंकर राजा ने इसमें म्यूज़िक दिया है और इसके सिनेमेटोग्राफर शिलवकुमार विजयन हैं।

Also Read:

अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान आ सकते हैं नजर, फराह खान करेंगी डायरेक्ट!

सपना चौधरी का नया गाना नचके दिखा जल्द होगा रिलीज़, फैंस को देंगी ईद का तोहफा

अमिताभ बच्चन की सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान आ सकते हैं नजर, फराह खान करेंगी डायरेक्ट!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement