Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एंकर को कहा था BABY, अब इस आरोप में गिरफ्तार हुए सूरज पाल अमू

एंकर को कहा था BABY, अब इस आरोप में गिरफ्तार हुए सूरज पाल अमू

ड़गांव पुलिस ने श्री करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल अमू को पद्मावत विरोधी हिंसा के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 26, 2018 18:52 IST
Suraj Pal Amu
Image Source : PTI Suraj Pal Amu

नई दिल्ली: गुड़गांव पुलिस ने श्री करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल अमू को पद्मावत विरोधी हिंसा के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया। गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि संगठन के नेता को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शहर की शांति भंग करने के आरोपों में आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गुड़गांव में बुधवार को भीड़ ने 20-25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस पर हमला कर दिया था। शहर में फिल्म रिलीज का विरोध करने के लिए सैकड़ो हिंसक प्रदर्शनकारी सड़कों पर गाड़ियों को जला रहे थे और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करणी सेना कर रही थी जिसका आरोप है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया है। पुलिस ने स्कूल बस पर हमले और सोहना रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस में आगजनी के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में करणी सेना को नामजद नहीं किया है। कुमार ने बताया, ‘‘ सूरज पाल अमू को एक इलाके में शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। उसने एमजी रोड पर अपने समर्थकों से मिलने की कोशिश की। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर उसे डीएलएफ इलाके में उसके घर से हिरासत में लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। प्रशासन ने निवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने या अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की है और निषेधात्मक आदेश को मानने को कहा है। कुमार ने बताया, ‘‘ पहले, धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के लिए 31 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से 18 पर हरियाणा रोडवेज बस को जलाने और स्कूल बस पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है।’’

बता दें, पद्मावत पर एक लाइव डिबेट के दौरान सूरज पाल अमू ने एंकर को बेबी कह दिया था, जिसके बाद मामला काफी बढ़ गया था,एंकर ने सूरज पाल से माफी की मांग की, यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement