Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की श्रीदेवी की मौत की दोबारा जांच संबंधी याचिका

सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की श्रीदेवी की मौत की दोबारा जांच संबंधी याचिका

श्रीदेवी की मौत पर दोबारा जांच की मांग की गई है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस स्वतंत्र जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। दऱअसल बता दें कि इस फिल्मकार सुनील सिंह ने इस मामले पर याचिका दायर की थी। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्रीदेवी की मौत की जांच कराए जाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: May 11, 2018 13:50 IST
Sridevi- India TV Hindi
Sridevi

नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत पर दोबारा जांच की मांग की गई है। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस स्वतंत्र जांच की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है। दऱअसल बता दें कि इस फिल्मकार सुनील सिंह ने इस मामले पर याचिका दायर की थी। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्रीदेवी की मौत की जांच कराए जाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि अभिनेत्री की फरवरी में दुबई के होटल के एक बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने याचिका खारिज कर दी। वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सवाल उठाया था कि 5.7 फुट लंबा शख्स 5.1 फुट बाथटब में कैसे डूब सकता है।

विकास ने मांग की थी कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत से संबंधित मेडिकल दस्तावेज और दुबई पुलिस द्वारा की गई जांच से संबंधित दस्तावेज भारत मंगाए जाए। उन्होंने मामले की जांच स्वंतत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की। विकास सिंह ने अदालत को बताया कि 24 फरवरी को अभिनेत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। उन्होंने श्रीदेवी के बीमा कवरेज का भी जिक्र किया। याचिकाकर्ता सुनील सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement