Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस पर सुपरस्टार महेश बाबू ने शेयर किया वीडियो, फैंस को सोशल लाइफ से दूर रहने की दी सलाह

कोरोना वायरस पर सुपरस्टार महेश बाबू ने शेयर किया वीडियो, फैंस को सोशल लाइफ से दूर रहने की दी सलाह

महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जो काफी अलग अंदाज में कोरोना वायरस से बचने का संदेश दे रही है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है! यह थोड़ा मुश्किल है पर हमें ऐसा करना होगा।

Written by: IANS
Published on: March 17, 2020 16:54 IST
telugu superstar mahesh babu- India TV Hindi
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू

कोरोना वायरस बीमारी को लेकर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड हस्तियां अपने फैंस को सुरक्षित रहने के बचाव के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। ऐसे में  तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए फैंस से अपील करते नजर आए। महेश बाबू सभी से अपने घरो में रहने, सार्वजनिक जगहों पर न जाने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कर रहे हैं।

महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें महेश बाबू काफी अलग अंदाज में कोरोना वायरस से बचने का संदेश दे रहे है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सार्वजनिक जगहों से दूरी इस वक्त समय की मांग है! यह थोड़ा मुश्किल है पर हमें ऐसा करना होगा। इस वक्त अपनी सोशल लाइफ को एक तरफ कर हमें बाकियों की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा। जितना संभव हो सके घर में रहें और अपने प्रियजनों व परिवार के साथ वक्त बिताएं।इससे वायरस फैलेगा नहीं और कई जिंदगी बच जाएंगी।'

महेश बाबू ने लोगों से बार-बार हाथ धोने की भी अपील की है।

उन्होंने आगे कहा, 'अपने हाथों को बार-बार धोने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की बात को सुनिश्चित करें। हैंड सेनिटाइजर का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। अगर आपको लगता है कि आप बीमार हैं, तब मास्क का उपयोग करें। जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता, तब तक सभी जरूरी बातों का ध्यान रखे। हम सभी एकजुट हैं और मिलकर इसका सामना करेंगे। चलिए साथ में मिलकर #कोविड19 को हराते हैं। सुरक्षित रहें।'

कोरोना वायरस से एंटरटेनमेंट जगत को 800 करोड़ का झटका! दांव पर है टीवी-फिल्म इंडस्ट्री?

महेश बाबू के अलावा लता मंगेशकर,अभिताभ बच्चन सहित कई सेलिब्रेटी फैंस से अपील करते हुए नजर आएं। 

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। कई कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।'

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को आइसोलेशन में रखा गया

 

वहीं लता मंगेशकर ने किया ट्वीट कर के फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। उन्होने लिखा, 'नमस्कार! कोरोना वायरस महामारी बहुत परेशान करने वाली है और ऐसे में हमें इसके बारे में अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए ना ही घबराना चाहिए।' 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement