Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...और रूठ कर यूं ही दुनिया से रुखसत हो गईं साधना

...और रूठ कर यूं ही दुनिया से रुखसत हो गईं साधना

बॉलीवुड की स्टाइल आईकॉन साधना का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। लंबे अर्से से कैंसर से जूझ रही साधना ने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Edited by: India TV News Desk
Updated : June 02, 2022 19:32 IST
sadhana
sadhana

नई दिल्ली: बॉलीवुड की स्टाइल आईकॉन साधना का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। लंबे अर्से से कैंसर से जूझ रही साधना ने आज मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। साधना के परिवार में उनकी गोद ली हुई एक बेटी है। आपको बता दें साधना शायद बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थी जिनके हेयरस्टाइल को लेकर महिलाओं में गजब की दीवानगी थी। साधना का हेयर स्टाइल ही उनकी अहम खासियतों में से एक था जिसे दर्शकों ने लगभग उनकी की हुई हर फिल्म में देखा। साधना की मौत की खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोग इस घटना पर अपना शोक जता रहे हैं।

साधना ने दी कई सुपरहिट फिल्में:

साधना की लोकप्रियता 60 और 70 के दशक में चरम पर थी। राजकुमार, आरजू, मेरा साया, इंतकाम और एक फूल दो माली में साधना के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। वहीं साधना के फिल्मों के कुछ गानों ने भी उन्हें लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। इनमें आ जा आई बहार, ओ मेरे राजकुमार, झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, लग जा गले कि फिर और अजी रूठ कर अब कहां जाइएगा जैसे सुपरहिट नगमे शामिल हैं।

आज हम आपको अपनी खबर के जरिए साधना की फिल्मों के उन्ही सुपरहिट नगमों का वीडियो साझा करेंगे, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा, तो सुनिए साधना की फिल्मों के यादगार गाने।

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में (फिल्म मेरा साया)

अगली स्लाइड में देखें साधना की फिल्मों के अन्य शानदार गीत

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement