Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सुपर 30' की सक्सेस पर ऋतिक रोशन को याद आई उनकी 19 साल पुरानी फिल्म!

'सुपर 30' की सक्सेस पर ऋतिक रोशन को याद आई उनकी 19 साल पुरानी फिल्म!

ऋतिक रोशन की फिल्म ने 10 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी 'सुपर 30' की तारीफ की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 22, 2019 15:56 IST
Hrithik Roshan
Hrithik Roshan

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी फिल्म को सराहा है। इस खुशी के मौके पर ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' का जिक्र किया है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने खुलासा करते हुए कहा, 'फिल्म की सफलता पर संतुष्टि और खुशी का अहसास हो रहा है। ये वैसी ही फीलिंग है, जैसी साल 2000 में पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के रिलीज के वक्त हुई थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की काफी अहमियत होती है, ये बताता है कि आपके काम को जनता स्वीकार कर रही है और आपसे जुड़ रही है।'

फिल्म के रिव्यू से भी ऋतिक काफी खुश हैं। हालांकि, वह आनंद कुमार (Anand Kumar) द्वारा तारीफ करने को काफी स्पेशल मानते हैं। ऋतिक ने कहा, 'जब कोई आपके काम की प्रशंसा करता है, तो यह सबसे बड़ा अचीवमेंट होता है। जब फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी तो मैं उस वक्त मौजूद नहीं था। इसलिए हाल ही में पटना में हुए एक इंटरव्यू में मैं आनंद कुमार और नंदिश (को-स्टार) से मिला तो उन्होंने मिलकर मुझे अपना फीडबैक दिया, जिसे सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा।'

ऋतिक से जब पूछा गया कि क्या वह फिल्म में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं कुछ भी नहीं बदलूंगा, क्योंकि दर्शक फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं।' बता दें कि 'सुपर 30' मैथमेटिशियन आनंद कुमार की रियल लाइफ पर बेस्ड है। पटना में रहने वाले आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को IIT-JEE की फ्री कोचिंग देते हैं। 

इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है और इसमें ऋतिक के अलावा मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी, नंदिश सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, वीरेंद्र सक्सेना और साधना सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

बता दें कि 'सुपर 30' 12 जुलाई 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ की कमाई कर ली है। 

Also Read: 

करण जौहर की वेब सीरिज 'Guilty' से आलिया भट्टी की बेस्ट फ्रेंड अकांक्षा रंजन कपूर करेंगी डेब्यू

विक्की कौशल ने डेट्स की कमी के चलते छोड़ी 'लैंड ऑफ लुंगी'

खानदानी शफाखाना का दूसरा ट्रेलर लॉंच: इस Trailer में नहीं दिखा कुछ अलग, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और वरुण शर्मा जोड़ी कर सकती है धमाल

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement