ऋतिक रोशन(Hrithik roshan) की फिल्म सुपर 30(Super 30) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं जो 30 बच्चों को फ्री में आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। फिल्म का पांचवे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट किया- पांचवे दिन भी सुपर 30 अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 11.83 करोड़, दूसरे दिन 18.19 करोड़, तीसरे दिन 20.74 करोड़, चौथे दिन 6.92 करोड़ और पांचवे दिन 6.39 करोड़ की कमाई की है। फिल्म टोटल 64.07 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
बॉलीवुड में बायोपिक का ट्रेंड शुरू हो चुका है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक विकास बहल ने एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठुकार को लेकर फिल्म 'सुपर 30' बनाई है। यह कहानी ऐसे शिक्षक की है जिन्होंने गरीब बच्चों को खुली आंखों से सपना देखना सिखाया और उन्हें पूरा भी करना सिखाया। यह कहानी है बिहार के आनंद कुमार की जिन्होंने अपना करियर और प्यार को त्यागकर हर साल 30 बच्चों को आईआईटी की कोचिंग पढ़ाई जो जीनियस तो थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे।
Also Read:
फिल्म 'सुपर 30' के आनंद ने असली आनंद का आशीर्वाद लिया
ऑनलाइन लीक हुई ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30', फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है असर