Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपनी छवि सुधारने के लिए सनी लियोनी करेंगी यह काम

अपनी छवि सुधारने के लिए सनी लियोनी करेंगी यह काम

सनी लियोनी हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के साथ फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आई थीं। यह एक सुपरनैचुरल रोमांटिक फिल्म थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 06, 2017 7:13 IST
SUNNY LEONE TELUGU CINEMA
SUNNY LEONE TELUGU CINEMA

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोनी जल्द ही एक ऐतिहासिक तेलुगू फिल्म में काम करने वाली हैं। इस फिल्म में वह मारधाड़ और एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी। सनी लियोनी इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म दक्षिण भारत की संस्कृति पर आधारित होगी जिसका निर्देशन वी.सी वदिवुदयान करेंगे। फिल्म का निर्माण पोंस स्टीफन कर रहे हैं। अभी तक फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है।

फिल्म के लिए सनी तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य स्टंट सीखने को तैयार हैं। इस उद्देश्य के लिए, आंध्र प्रदेश का एक विशेष ट्रेनर मुंबई जाकर सनी को प्रशिक्षण देगा। फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

सनी कहा, "मुझे यकीन है कि इस फिल्म के बाद मेरी छवि पूरी तरह बदल जाएगी। मुझे मारधाड़ वाले दृश्य हमेशा से पसंद हैं। मैं वर्षो से इस तरह की पटकथा का इंतजार कर रही थी।"

उन्होंने कहा, "दक्षिण भारत के लिए मेरा विशेष प्रेम है, इसलिए मैं तेलुगू फिल्म में अभिनय करने का मौका पाकर खुश हूं। दक्षिण भारत खासकर आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में मेरे बहुत-से प्रशंसक हैं।"

फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। सनी लियोनी हाल ही में अभिनेता अरबाज खान के साथ फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आई थीं। यह एक सुपरनैचुरल रोमांटिक फिल्म थी। हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement