Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के बर्थडे पर लिखा लिखा प्यारा सा लव लेटर

सनी लियोनी ने पति डेनियल वेबर के बर्थडे पर लिखा लिखा प्यारा सा लव लेटर

अभिनेत्री सनी लियोनी ने रविवार को अपने पति डेनियल वेबर के 41वें जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए एक भावात्मक नोट लिखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 20, 2019 19:08 IST
sunny leone
Image Source : INSTAGRAM sunny leone

नई दिल्ली: अभिनेत्री सनी लियोनी ने रविवार को अपने पति डेनियल वेबर के 41वें जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए एक भावात्मक नोट लिखा है। वेबर को एक बेहतरीन पति और पिता बताते हुए अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं आता है कि वेबर के लिए उनका प्यार कैसे लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इतने साल साथ में बिताने के बाद भी मुझे यकीन नहीं कि मुझे तुमसे किस हद तक प्यार है। तुम मजबूत, साहसी, बहुत ज्यादा स्मार्ट, प्यारे, उदार, केयरिंग, नि:स्वार्थ और सबसे बढ़कर बहुत अच्छे पति और पिता हो! मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

इस मौके पर सनी ने डेनिएल संग अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं। सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की। दोनों के तीन बच्चे हैं। साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चे नूह और अशर के होने का ऐलान किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement