Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी लियोनी आने वाली फिल्म 'कोकोकोला' के लिए सीख रही हैं यूपी की बोली

सनी लियोनी आने वाली फिल्म 'कोकोकोला' के लिए सीख रही हैं यूपी की बोली

सनी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म 'कोकोकोला' के लिए यूपी की बोली सीख रही हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म के लिए कुछ नया सीखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 14, 2019 19:01 IST
Sunny leone
Image Source : INSTAGRAM Sunny leone

अभिनेत्री सनी लियोनी(Sunny Leone) अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोकोकोला' के लिए उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली सीख रही हैं। फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल अगले महीने के अंत तक इसकी शूटिंग की शुरुआत करेंगे। चूंकि फिल्म की पटकथा उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी अभी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं।

सनी ने एक बयान में कहा, "जब बात मेरे काम की आती है तो मैं नई चीजें सीखने के लिए अपना दिमाग हमेशा खुला रखती हूं..चाहे वह किसी नई भाषा सीखने की बात ही क्यों न हो।"

उन्होंने आगे कहा, "इससे एक कलाकार के तौर पर खुद का विकसित होने में मुझे मदद मिलती है और काम के दौरान नई चीजें सीखने का अपना अलग ही मजा है। मैं एक नई बोली सीख रही हूं और इसे सही तरीके से बोलने के लिए काफी मेहनत भी कर रही हूं।"

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के अलावा सनी दक्षिण भारतीय फिल्मों- 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' के माध्यम से भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगी।

सनी ने पहले आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया था, "दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग आगे बढ़ने में निश्चित तौर पर मेरी मदद करेगी। किसी नई सभ्यता के बारे में जानना कुछ ऐसा है जिसे मैंने हमेशा से पसंद किया है और मुझे इसमें बहुत मजा आता है।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म 'मुंबई सागा' में आएंगे नजर, अगले महीने शुरू होगी शूटिंग

'साहो' का टीज़र रिलीज होने पर जमकर नाचे प्रभास के फैन, श्रद्धा कपूर ने शेयर की वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement