Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आप की अदालत: जानिए सनी देओल को इतना गुस्सा क्यों आता है?

आप की अदालत: जानिए सनी देओल को इतना गुस्सा क्यों आता है?

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में आए थे जहां उन्होंने खुद को इतना गुस्सा आने के पीछे का राज बताया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 15, 2019 11:47 IST
Sunny Deol in aap ki adalat
Sunny Deol in aap ki adalat

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बहुत फैन हैं। वह अपने हर किरदार में जान डाल देते हैं। सनी देओल एक्शन के साथ बॉलीवुड की दीवा श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन के साथ रोमांस कर चुके हैं। इसके साथ ही वह अपने ढाई किलो के हाथ वाले डायलॉग के लिए फेमस हैं। सभी लोगों को लगता है कि सनी देओल को बहुत गुस्सा आता है। अपनी इस इमेज के बारे में सनी देओल ने इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में बताया।

जब आप की अदालत में इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सनी देओल से उनके रील और रियल लाइफ में गुस्से के बारे में पूछा तो पहले सनी देओल हंस पड़े। फिर बताया कि वह असल जिंदगी में गुस्सेवाले नहीं हैं। सनी देओल ने कहा- उन्हें फिल्मों में भी तभी गुस्सा आता है जब उनका किरदार उस परिस्थिति में हो। 

सनी देओल ने बताया- वह असल जिंदगी में भी ऐसे ही हैं और अपने परिवार को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। अगर कोई उनकी करीबी लोगों के खिलाफ कुछ बोलता है तो उन्हें गुस्सा आ जाता है। इसके साथ ही मजाक में उन्होंने कहा- मैं पंजाबी हूं उस वजह से भी गुस्सा आता है। देखें वीडियो:

अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर पहलू के बारे में सनी देओल ने आप की अदालत में बात की। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं की वाला किस्सा भी सुनाया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement