नई दिल्ली: बॉलीवुड में बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले सनी देओल आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब के एक सिख परिवार में हुआ था। वह दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के बड़े बेटे हैं। सनी को इंडस्ट्री में जितना उनके अभिनय के लिए सराहा जाता है उससे कई ज्यादा सराहना उन्होंने अपने जबरदस्त एक्शन के लिए पाई है। उनकी लगभग हर फिल्म में उन्हें शानदार एक्शन सीन्स करते हुए देखा जाता है। लेकिन इसके अलावा भी सनी एक और चीज बेहद मशहूर रही है और वह है उनकी डायलॉगबाजी। सनी ने अपनी फिल्मों में दर्शकों को एक्शन से तो खूब लुभाया ही है साथ ही उनके डायलॉग्स भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं। अक्सर ही वह अपनी फिल्मो में ऐसे संवाद बोलते हुए नजर आते हैं जो दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं।
आम तौर भी लोग सनी देओल के स्टाइल में डायलॉग बोलते हुए दिखाई देते हैं। इन डायलॉग्स को लिखने वाले कौन लोग थे इसकी तो कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन सनी देओल जिस तरह इन संवादों को पर्दे उतारा है उनसे यह डायलॉग्स तो अमर हो गए हैं।
सनी देओल का बॉलीवुड करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से की थी। इस फिल्म में वह अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ दिखाई दिए थे। सनी को अपनी पहली ही फिल्म के लिए दर्शकों से खूब प्रशंसा हासिल हुई थी। सनी को उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पोटर बॉय’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। फिल्म को दर्शकों के बीच काफी सराहा गया था। आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम सनी देओल के उन खास डायलॉग्स पर नजर डालेंगे जो आज तक लोगों के बीच काफी मशहूर है।
अगली स्लाइड में देखिए सनी देओल के सबसे मशहूर डायलॉग्स