बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' के 38 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की जर्नी की शुरुआत की झलक फैंस के बीच साझा की।
'बॉर्डर' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेताब' से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "बेताब 1983 4 अगस्त।"
'गदर' स्टार की तरफ से साझा की गई अनमोल पुरानी तस्वीर में, अभिनेता 27 साल के थे। शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता को बैकग्राउंड में एक सुंदर सीन के साथ लकड़ी की बाड़ पर बैठे देखा जा सकता है। यह फिल्म 5 अगस्त, 1983 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सनी के अपोजिट यंग अमृता सिंह नजर आईं थीं।
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर भी करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू, धर्मंद्र ने किया कंफर्म
फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी एक दूसरे के प्यार में पड़े दो यंग कपल की है, जिन्होंने अपने परिवारों की बातों को न मान कर एक होने का फैसला किया। सनी को उनकी परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नॉमिनेशन मिला।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके गाने 'जब हम जवान होंगे', 'तुमने दी आवाज' और 'बादल यूं गराजता है' चार्टबस्टर रहे। इन्हें आज भी संगीत प्रेमियों की तरफ से सराहा जाता है।
'गदर: एक प्रेम कथा' के 20 साल बाद फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं निर्देशक अनिल शर्मा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता से नेता बने सनी देओल को आर बाल्की की आने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करने के लिए साइन किया गया है।