Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी देओल ने पूरे किए बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल, अभिनेता ने शेयर की पहली फिल्म 'बेताब' की झलक

सनी देओल ने पूरे किए बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल, अभिनेता ने शेयर की पहली फिल्म 'बेताब' की झलक

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर लिए हैं। उनकी पहली फिल्म 'बेताब' साल 1983 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 05, 2021 7:01 IST
Sunny Deol
Image Source : INSTAGRAM/SUNNY DEOL सनी देओल ने पूरे किए बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' के 38 साल पूरे होने का जश्न मनाया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की जर्नी की शुरुआत की झलक फैंस के बीच साझा की।

'बॉर्डर' स्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'बेताब' से अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "बेताब 1983 4 अगस्त।"

'गदर' स्टार की तरफ से साझा की गई अनमोल पुरानी तस्वीर में, अभिनेता 27 साल के थे। शेयर की गई तस्वीर में अभिनेता को बैकग्राउंड में एक सुंदर सीन के साथ लकड़ी की बाड़ पर बैठे देखा जा सकता है। यह फिल्म 5 अगस्त, 1983 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सनी के अपोजिट यंग अमृता सिंह नजर आईं थीं।

सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर भी करने वाले हैं बॉलीवुड डेब्यू, धर्मंद्र ने किया कंफर्म

फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज के ईर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी एक दूसरे के प्यार में पड़े दो यंग कपल की है, जिन्होंने अपने परिवारों की बातों को न मान कर एक होने का फैसला किया। सनी को उनकी परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नॉमिनेशन मिला।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके गाने 'जब हम जवान होंगे', 'तुमने दी आवाज' और 'बादल यूं गराजता है' चार्टबस्टर रहे। इन्हें आज भी संगीत प्रेमियों की तरफ से सराहा जाता है। 

'गदर: एक प्रेम कथा' के 20 साल बाद फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं निर्देशक अनिल शर्मा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता से नेता बने सनी देओल को आर बाल्की की आने वाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर में काम करने के लिए साइन किया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement