Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिल्ली में खूब चली डॉक्टर मशहूर गुलाटी की क्लीनिक, फ्लॉप रहा कपिल का शो

दिल्ली में खूब चली डॉक्टर मशहूर गुलाटी की क्लीनिक, फ्लॉप रहा कपिल का शो

अभिनेता सुनील ग्रोवर ने राजधानी में आयोजित अपने लाइव शो के दौरान दर्शकों को एक बार फिर अपने लोकप्रिय टीवी किरदार 'मशहूर गुलाटी की कॉमेडी क्लीनिक' के जरिए गुदगुदाया। इस शो में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।

India TV Entertainment Desk
Updated : April 03, 2017 16:59 IST
gulati
gulati

दिल्ली: अभिनेता सुनील ग्रोवर ने राजधानी दिल्ली में आयोजित अपने लाइव शो के दौरान दर्शकों को खूब हंसाया। दिल्ली में जब सुनील ने 'मशहूर गुलाटी की कॉमेडी क्लीनिक' खोली तो दर्शक पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूत हो गए। लोगों ने न सिर्फ सुनील का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, बल्कि उनके लतीफों पर ठहाके भी लगाए।

सुनील ने रेडियो सिटी के सहयोग से यहां तालकटोरा स्टोडियम में अपना कॉमेडी शो पेश किया। सुनील के विभिन्न अवतारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। सुनील का मंच पर साथ देने के लिए कॉमेडी कालकार कीकू शारदा और अन्य लोकप्रिय कलाकार भी मौजूद थे। 

सुनील ने शो के समापन के बाद संवाददाताओं को बताया, "मैं सभी से मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। मेरे शो के लिए समय निकालने पर मैं उन सबका आभार जताना चाहता हूं। मुझे लगता है प्यार खास है, क्योंकि सबकुछ आता है और चला जाता है, लेकिन प्यार हेमशा कायम रहता है। "

इस शो का आयोजन करने वाले 'लाइव इवेंट्स एंड एटंरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक रजत तनेजा ने कहा कि वह दर्शकों द्वारा सुनील के शो को मिली शनदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं। 

तनेजा ने बताया कि इस शो को आयोजित करने की योजना सुनील की कपिल शर्मा के साथ हुई लड़ाई के पहले ही बन गई थी। तनेजा का कहना है कि इस शो को अयोजित करने के पीछे का कारण यह है कि वह दिल्ली में कुछ ऐसा करना चाहते थे जो पहले कभी नहीं हुआ हो।

जहां सुनील ग्रोवर को दिल्ली की जनता ने इतना प्यार दिया वहीं कपिल शर्मा का शो टीवी पर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। जाने-माने कॉमेडियन्स को शो में बुलाने पर भी शो की टीआरपी घट गई। यूट्यूब पर भी शो को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं। 

ये भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement