कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है। कुछ लोग इस दौरान अपने घर वापिस चले गए हैं तो कुछ लोग जहां थे वहीं हैं। कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। इस दौरान लोगों की टेंशन दूर करने के लिए सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार मीम्स शेयर किए हैं जो आपकी परेशानी दूर करके आपके चेहरे पर हंसी ले आएंगे।
एक मीम शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- हा हा घर पर रहें। फोटो में वह समझा रहे हैं कि अगर घर से निकलोगे तो पुलिस से आपकी पिटाई भी हो सकती है।
दूसरी फोटो में सुनील ने अपना गुत्थी का लुक शेयर किया।
इसके अलावा सुनील ने एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एकदम नए लुक में नजर आ रहे थे। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-आज अल्मारी से पुरानी मूंछ मिली। जब चिपकाई, एकदम नई सी लगी।
सुनील ग्रोवर अपने स्टाइल में लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने लिखा- कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है। वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते हैं। घर पर ही रहें उसे लेने बाहर न जाए।