Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. छलका सुनील ग्रोवर का दर्द, कपिल शर्मा पर किया तीखा वार

छलका सुनील ग्रोवर का दर्द, कपिल शर्मा पर किया तीखा वार

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक दिनों काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के तकरार की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। हालांकि कपिल ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही कहा था कि वह उन दोनों के बीच सिर्फ कहा-सुनी हुई थी। लेकिन..

India TV Entertainment Desk
Published : March 21, 2017 11:57 IST
kapil sunil
kapil sunil

मुंबई: अभिनेता-स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच एक दिनों काफी तनाव का माहौल बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से दोनों के तकरार की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ समय पहले आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि एक विमान यात्रा के दौरान कपिल और सुनील के बीच हाथापाई हो गई थी, हालांकि कपिल ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही कहा था कि वह उन दोनों के बीच सिर्फ कहा-सुनी हुई थी। लेकिन अब सुनील भी कपिल को जवाब देने के लिए सामने आ गए हैं। उन्होंने कपिल पर तीखा वार करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर कहा है कि इंसानों के अलावा जानवरों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए।

कपिल ने सोमवार को सुनील के साथ चल रहे अपने विवाद को लेकर अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा था कि वह अपने सहकर्मी से एक कलाकार के तौर पर प्रेम करते हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं।

हालांकि सुनील ग्रोवर ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि वह कपिल के व्यवहार से काफी आहत हैं। सुनील ने लिखा है, “भाई जी। हां, आपने मुझे काफी दुख पहुंचाया है। हमने आपसे काफी कुछ सीखा। केवल एक सलाह देना चाहता हूं कि जानवरों के अलावा इंसानों को भी सम्मान देना शुरू कर दीजिए। हर कोई आपके जैसा सफल नहीं होता। सभी आप जैसे प्रतिभाशाली नहीं होते। अगर सब आप जैसे प्रतिभाशाली हो जाएंगे तो आपकी कद्र कौन करेगा।“

उन्होंने लिखा है, “इसलिए, उनकी मौजूदी के प्रति आभार रखिए। अगर कोई आपकी गलतियां बता रहा है तो उनके खिलाफ अपशब्द का प्रयोग मत कीजिए और ऐसी महिलाओं, जिन्हें आपके स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है उनके सामने अभद्र भाषा के प्रयोग से बचिए। वे सिर्फ संयोग से आपके साथ सफर कर रही हैं।“

कपिल के कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाने वाले सुनील ने कहा है, “यह आपका कार्यक्रम है और आप किसी को भी कभी बाहर कर सकते हैं, यह आभास कराने के लिए शुक्रिया। लेकिन भगवान जैसा बर्ताव मत करो।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement