नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा विवाद सुर्खियों में छाया हुआ है। इस दौरान कई बार खबरें खबरें आई कि सुनील वापस कपिल के शो में नजर आ सकते हैं और कई बार ऐसा भी कहा गया कि उन्हें दोबारा इस शो में कभी नहीं देखा जाएगा। लेकिन अब एक बार फिर सुनील ग्रोवर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जी नहीं, हम 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी वापसी की बात बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। दरअसल सोनी चैनल के ही एक दूसरे शो में डॉ मशहूर गुलाटी के किरदार से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
- PICS: आहिल के बर्थडे पर फिर यूलिया संग नजर आए सलमान खान
- शिल्पा शिंदे फिर सुर्खियों में, इन संगठनों के खिलाफ दर्ज कराई मनहानि की शिकायत
- रजनीकांत से मिलने उनके घर पहुंचे मलेशिया के प्रधानमंत्री रजाक
हाल ही में आई खबरों के अनुसार इस रविवार को कपिल शर्मा के शो के शो का प्रसारण नहीं किया जाएगा, बल्कि उनकी जगह सुनील ग्रोवर दर्शकों को गुदगुदाते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आयडल' अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर पहुंच चुके हैं। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस बार रविवार को 'इंडियन आइडल' का फिनाले होने की वजह से कपिल का शो ऑन एयर नहीं किया जा रहा है और इसके फिनाले में ही सुनील अपने लोकप्रिय किरदार डॉ मशहूर गुलाटी से दर्शकों को लुभाने वाले हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया से मुंबई की फ्लाइट में कपिल ने सुनील के साथ काफी अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद उन्होंने कपिल संग शूटिंग करने से इंकार कर दिया। सुनील के बाद अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुंगधा मिश्रा ने भी कपिल का बायकॉट कर दिया।