सूनील दत्त ने अपने कैरियर की शुरुआत रेडियो सीलोन पर उद्घोषक के रूप में की। बाद में उन्होंने अभिनय में हाथ आज़माते हुए 1955 में 'रेल्वे स्टेशन' फिल्म से फिल्मी कैरियर शुरू किया। अभिनेता के तौर पर कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद 1957 में सुनील द्त्त को फिल्म 'मदर इंडिया' मिली जिसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा। 'मदर इंडिया' ने उन्हें बॉलिवुड का सूपरस्टार बना दिया।