नई दिल्ली: बॉलिवुड सूपरस्टार सुनील दत्त उर्फ 'बलराज दत्त' किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा को कई सूपरहिट फिल्में देने वाले सुनील दत्त का जन्म 6 जून, 1929 में झेलम, पंजाब (अब पाकिस्तान) और म्रत्यू 25 मई, 2005 मुंबई में हुई। नर्गिस (अभिनेत्री) से शादी करने के बाद सुनील और नर्गिस दत्त के 3 बच्चे, नमर्ता दत्त, प्रिया दत्त और संजय दत्त हुए। भले ही सूनील दत्त आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनके यादगार किरदार हमेशा सबके ज़हन में जिंदा रहेंगे।
सुनील दत्त की मृत्यु के बाद उनकी बेटी प्रिया दत्त राजनीति में कदम बढ़ाते हुए पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं।
पड़ोसन, मदर इंडिया, जानी दुश्मन, नागिन जैसी सूपरहिट फिल्में करने वाले सुनील दत्त की शक्सियत सिर्फ एक कलाकार तक ही सीमित नहीं थी बल्कि वे एक सफल राजनेता, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे। सुनील दत्त का बॉलिवुड में रुतबा ही अलग था, इसलिए कई लोग उन्हें अदब से 'दत्त साहब' भी बुलाते थे।